siwan news : अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के विरोध में आइसा व आरवाइए ने निकाला आक्रोश मार्च

siwan news : गुरुवार को अमरीकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के विरोध में आइसा व आरवाइए ने आक्रोश मार्च निकाला. आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने शहर के ललित बस स्टैंड से बबुनिया मोड़ तक मार्च किया

By SHAILESH KUMAR | April 24, 2025 10:14 PM
feature

सीवान. गुरुवार को अमरीकी उपराष्ट्रपति के भारत दौरे के विरोध में आइसा व आरवाइए ने आक्रोश मार्च निकाला. आइसा व इंकलाबी नौजवान सभा के सदस्यों ने शहर के ललित बस स्टैंड से बबुनिया मोड़ तक मार्च किया. बबुनिया मोड़ पर आक्रोश मार्च नुक्कड़ सभा में बदल गयी. सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव प्रिंस पासवान ने कहा कि अमेरिका में हजारों भारतीय छात्रों का भविष्य संकट में डाल दिया गया है. उनके वीजा को रद्द किये जा रहे हैं. अवैध नागरिकता के नाम पर भारतीय युवाओं को हथकड़ियों व बेड़ियों में जकड़कर गुलामों की तरह वापस भेजा जा रहा है. दूसरी ओर फिलिस्तीन में जारी सदी के सबसे बर्बर जनसंहार में अमेरिका खुलेआम शामिल है. फिलिस्तीन का नामोनिशान मिटाया जा रहा है. मोदी सरकार अमेरिका की इस जबरदस्ती और धमकियों के सामने घुटने टेक चुकी है. ट्रंप सरकार ने भारत के साथ सबसे अपमानजनक व्यवहार किया है. मोदी सरकार ने देश के स्वाभिमान को गिरवी रखने का काम किया है. पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये नागरिकों को श्रद्धांजलि देते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के नेता अमित कुमार ने कहा कि बीजेपी चुनाव आते ही नफरत का माहौल बनाने में लग जाती है. कश्मीर में हुए आतंकी हमले को बीजेपी हिंदू-मुस्लिम करने में लगी है. आइसा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान चली गयी व कई घायल हुए हैं. हम इस जघन्य घटना की कड़ी भर्त्सना करते हैं. इस घटना ने कश्मीर में हालात सामान्य होने और राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में मोदी सरकार के खोखले दावों को उजागर कर दिया है. कश्मीर में आम नागरिकों, प्रवासी मजदूरों और अब पर्यटकों पर आतंकी हमले हो रहे हैं. भाजपा के जम्मू एवं कश्मीर में हालात सामान्य होने के दावे पूरी तरह गलत हैं. इस मार्च में आरवाइए के जिलाध्यक्ष उपेंद्र साह, पूर्व जिला पार्षद सुजीत कुशवाहा, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विशाल यादव, मुखिया सुनील पासवान, आइसा नेता सुनील यादव, नीरज कुशवाहा, सुशील कुशवाहा, सोनू कुशवाहा, संजीव यादव, दयानंद कुशवाहा सहित कई सदस्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version