Siwan News : हुसैनगंज में 10 धुर जमीन के लिए बुजुर्ग की चाकू गोदकर हत्या

हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 17, 2025 9:16 PM
an image

सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगारपट्टी गांव में जमीन विवाद को लेकर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सुरेश साह के रूप में हुई है. हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से मृतक की ही जमीन में बने गड्ढे में फेंक दिया गया. परिजनों के अनुसार जिस 10 धुर जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, वहीं मृतक सुरेश साह का पुराना मकान था. हाल ही में उन्होंने उसे तोड़कर नया मकान बनवाने की प्रक्रिया शुरू की थी. नींव की खुदाई हो रही थी, जिसे लेकर पड़ोसियों से पुराना विवाद चल रहा था. परिजनों ने यह भी बताया कि दो-तीन दिन पहले ही सुरेश साह को जान से मारने की धमकी दी गयी थी. बुधवार की रात खाना खाकर सोने के बाद गुरुवार सुबह जब सुरेश साह की पत्नी उन्हें चाय देने गयीं, तो देखा कि वह घर के बगल गड्ढे में लहूलुहान हालत में पड़े हैं. जब तक परिजन उन्हें उठाते, उनकी मौत हो चुकी थी. शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर छोटन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. कुछ ही देर में एसडीपीओ अजय कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. परिजनों ने हत्या का आरोप पड़ोसी पर लगाया है. बताया गया कि मृतक सुरेश साह हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना से प्राप्त राशि से घर बनवा रहे थे. वह एक माह पूर्व ही बाहर से घर लौटे थे. उनके परिवार में तीन बेटियां रिंकू, मधु और सोनी तथा एक बेटा रंजन कुमार है. देर शाम तक परिजनों द्वारा थाने में आवेदन नहीं दिया गया था. एसडीपीओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट रूप से जमीन विवाद का मामला है और सुनियोजित तरीके से हत्या की गयी है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version