Home बिहार सिवान स्कूल मॉर्निंग होने के बाद उपस्थिति हुई कम

स्कूल मॉर्निंग होने के बाद उपस्थिति हुई कम

0
स्कूल मॉर्निंग होने के बाद उपस्थिति हुई कम

सीवान. मॉर्निंग शिफ्ट में विद्यालय का संचालन होने से छात्रों की उपस्थित प्रभावित हुई है. प्रारम्भिक विद्यालयों के औसतन 20 से 25 फीसदी छात्र विद्यालय नही पहुंच रहे है. हालांकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति प्रभावित नहीं हुई है. प्राथमिक विद्यालयों में सुबह 6:30 बजे छात्र विद्यालय नही पहुंच रहे है. शिक्षक छात्रों को विद्यालय लेन के लिए डोर टू डोर घूम रहे है. शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में मॉर्निंग शिफ्ट शुरू होने से छात्रों की उपस्थिति प्रभावित हुई है. यह एक चिंता का विषय है. शिक्षक राजकुमार पासी ने बताया कि मॉर्निंग में स्कूल जाने से छात्रों को पर्याप्त नींद नहीं मिल पाती है. जिससे छात्र थके हुए और कमज़ोर महसूस करते हैं जिससे विद्यालय में उनकी उपस्थिति प्रभावित होती है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में गेहूं की कटनी हो रही है. छात्रों के माता-पिता सुबह गेहूं की कटनी करने निकल जाते है. जिससे अभिभावक अपने बच्चों को समय पर स्कूल नहीं भेज पाते है. अभिभावक संजय कुमार ने बताया कि शासन द्वारा स्कूल बंद करने का समय 12:30 बजे निर्धारित किया गया है. इस समय तीखी धूप व गर्म हवा चल रही है. तीखी धूप के चलते बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. बच्चों को मौसमी बीमारी हो रही है. जिसके चलते स्कूलों में उपस्थिति कम हुई है. सरकार को स्कूल बंद होने के समय में परिवर्तन करना चाहिए. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अभी दो दिन से ही मॉर्निंग शिफ्ट में विद्यालय खुल रहे है. स्कूल में छात्रों की उपस्थित बढ़ाने के लिए शिक्षकों निर्देश दिया गया है. शिक्षक विद्यालय के माहौल को सकारात्मक और सहायक बनाएं. जिससे छात्र विद्यालय में आने के लिए उत्साहित हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version