सीवान. गुरुवार को समाहरणालय परिसर में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से शांति समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने की. जिलाधिकारी ने कहा कि ईद-उल-जोहा पर्व सामाजिक समरसता, बलिदान व एकता का प्रतीक है. इसे शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना चाहिए. जिला प्रशासन इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर पूरी तरह से सजग है. जिले के सभी महत्वपूर्ण स्थानों एवं संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. साथ ही अफवाह फैलाने वाली झूठी एवं भ्रामक खबरों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. डीएम ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण सुझावों के लिए धन्यवाद भी दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बकरीद एवं अन्य पर्वों को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है. सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये गये हैं. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है. शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, जिलास्तरीय पदाधिकारी, एसडीपीओ, एसडीओ सहित शांति समिति के सदस्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें