बीइओ ने किया स्कूलों का औचक निरीक्षण

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान बीइओ ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

By DEEPAK MISHRA | July 19, 2025 9:26 PM

प्रतिनिधि ,बड़हरिया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजीव कुमार पांडेय ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया.इस दौरान बीइओ ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने चल रही त्रैमासिक परीक्षा, नामांकन ,स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रों व शिक्षकों की उपस्थिति,उपस्करों की स्थिति, विद्युत आपूर्ति व पंखों की स्थिति, पेयजल की स्थिति,पुस्तक वितरण की स्थिति,शौचालय की सफाई व परिसर की स्वच्छता आदि का जायजा लिया. उन्होंने निरीक्षण के क्रम में उमवि महबूबछपरा, प्राथमिक विद्यालय कन्या नवलपुर, प्राथमिक विद्यालय इनायत छपरा, प्राथमिक विद्यालय कंहौली सहित कई अन्य विद्यालयों की भौतिक स्थिति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य करते हुए पाये गये.उन्होंने उमवि महबूबछपरा में निरीक्षण के क्रम में पाया कि बच्चों की त्रैमासिक परीक्षा चल रही थी. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रत्येक वर्ग कक्ष में पठन-पाठन व परीक्षा की जांच की. शिक्षण विधि को रोचक बनाने की सलाह दी,ताकि बच्चे कनेक्ट रहें. इस दौरान उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी पूछे व बच्चों के साथ अपना अनुभव भी साझा किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीएम पोषण योजना का भी जायजा लिया जो की नई मेन्यू के अनुसार संचालित किए जा रहे थे. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता से बातचीत करते हुए बीइओ श्री पांडेय ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया कि चाहे बच्चों का क्लास वर्क या होम वर्क हो,सभी की नियमित जांच होनी चाहिए व कॉपी पर लाल कलर की कलम से रिमार्क्स दें.यदि विद्यार्थियों ने सवाल सही बनाये हों तो उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अच्छा व बहुत अच्छा अवश्य लिखें.ऐसा कोई भी आचरण न करें जिससे बच्चों का मनोबल कम हो या उनमें हीन भावना का जन्म हो. उन्होंने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने,छीजने रोकने, ठहराव सुनिश्चित करने आदि के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए. बीइओ श्री पांडेय ने शिक्षकों व प्रधानाध्यापक के प्रति सकारात्मक प्रतिक्रिया दी व सुधार के लिए प्रोत्साहित किया.इस मौके पर एचएम जेपी गुप्ता, मनोज ठाकुर,मो इमामुद्दीन नूर, उदय कुमार, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी, नूरसब्बा खातून, प्रियंका, तबस्सुम जहां, राधिका कुमारी,नजमा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version