बिहार में नशे में धुत बेटे ने पीट-पीट कर बाप को मार डाला, मां की भी हालत नाजुक

Bihar Crime: किताबुद्दीन अंसारी नामक युवक ने अपने पिता भवराजपुर निवासी कन्हैया अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र हदीश अंसारी और माता हदीश अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी हदीशन खातून की रात में नशे की हालत में पिटाई की है. इस पिटाई में पिता की मौत हो गयी है. आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

By Ashish Jha | April 21, 2025 10:40 AM
an image

Bihar Crime: सिवान,अरविंद कुमार सिंह. बिहार के सिवान जिले में एक कलयुगी बेटे ने बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में नशे में धुत होकर देर रात घर आये बेटे ने पहले माँ की फिर बाप की जमकर पिटाई की. बेटे की पिटाई से तहां माँ गम्भीर रूप से घायल हो गई, वहीं बाप की मौत हो गई है. बाप की हत्या करने के बाद बेटा फरार बताया जा रहा है. लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि किताबुद्दीन अंसारी नामक युवक ने अपने पिता भवराजपुर निवासी कन्हैया अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र हदीश अंसारी और माता हदीश अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी हदीशन खातून की रात में नशे की हालत में पिटाई की है. इस पिटाई में पिता की मौत हो गयी है. आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

गाड़ी नहीं मिलने पर की मां बाप की पिटाई

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात नशे से धुत घर आये बेटे ने पहले मां से गाड़ी की चाबी मांगी, जब माँ ने बताया कि गाड़ी उसका छोटा भाई लेकर गया है तो वो आग बबुला हो गया. गुस्से में आकर वो मां की पिटाई करने लगा. बीच बचाव करने आये पिता की भी उसने बेरहमी से पिटाई कर दी. बेटे की पिटाई से जहां माँ गम्भीर रूप से घायल हो गयी, वहीं पिटाई से पिता ने बेहोश हो गये. स्थानीय लोंगो को जब इसकी सूचना मिली तो वो दोनों को स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ स्तिथि नाजुक देख डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन दोनों को लेकर जब तक सदर अस्पताल पहुंचे, पिता की मौत हो गई. माँ को पटना रेफर कर दिया गया है.

गिरफ्तारी के लिए चल रही छोपमारी

आरोपी किताबुद्दीन अंसारी की बेटी अकीला खातून ने बताया कि देर रात पिता घर आये और दादा-दादी से गाड़ी की चाबी मांगे, जब दादा-दादी ने बताया कि गाड़ी चाचा लेकर गए है तो वे आग बबूला हो गए और दादा-दादी की पिटाई करने लगे. पिता इतने नशे में थे कि वे किसी को पहचान नही रहे थे, जो भी बीच बचाव करने जा रहा था. उसकी भी पिटाई कर दे रहे थे. यहाँ तक कि मेरी माँ और उनकी पत्नी जब छुड़ाने गई तो उनपर भी तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया. पिता बाजार से किसी से झगड़ा कर घर आये थे. थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, जिसके बाद गश्ती दल पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी किताबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Also Read: Bihar News: बिहार के 350 ब्लॉक में खुलेंगे डिग्री कॉलेज, सम्राट का 534 प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज खोलने का एलान

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version