Bihar Crime: सिवान,अरविंद कुमार सिंह. बिहार के सिवान जिले में एक कलयुगी बेटे ने बाप की पीट-पीट कर हत्या कर दी. सिवान जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भवराजपुर गांव में नशे में धुत होकर देर रात घर आये बेटे ने पहले माँ की फिर बाप की जमकर पिटाई की. बेटे की पिटाई से तहां माँ गम्भीर रूप से घायल हो गई, वहीं बाप की मौत हो गई है. बाप की हत्या करने के बाद बेटा फरार बताया जा रहा है. लोगों की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि किताबुद्दीन अंसारी नामक युवक ने अपने पिता भवराजपुर निवासी कन्हैया अंसारी के 55 वर्षीय पुत्र हदीश अंसारी और माता हदीश अंसारी की 50 वर्षीय पत्नी हदीशन खातून की रात में नशे की हालत में पिटाई की है. इस पिटाई में पिता की मौत हो गयी है. आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें