Bihar Crime: यूपी के बलिया से जुड़ा जितेंद्र हत्याकांड का तार, सिवान के उखई चंवर में मिला था युवक का शव

Bihar Crime: सीवान में जिस युवक का शव मिला था, उसकी हत्या का तार यूपी के बलिया से जुड‍़ा हुआ है. हत्या सिर कुचलकर कर दी गई थी. अब सीवान जिले की पुलिस यूपी के बलिया में छापेमारी करेगी.

By Radheshyam Kushwaha | June 25, 2025 6:26 PM
an image

Bihar Crime: सीवान जिले के उखई चंवर से बरामद शव मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ऊखई चंवर से बरामद यूपी के बलिया जिले के सिकंदरापुर थाना क्षेत्र के धन धनेजा गांव निवासी जितेंद्र हत्या का मामले में पुलिस बलिया में छापेमारी करेगी, जिसके बाद हत्या का उद्भेदन हो सकेगा. बताते चलें कि 30 मई की देर रात्रि पुलिस ने थाना क्षेत्र के उखई चंवर से जितेंद्र का शव बरामद किया था. जहां उसकी हत्या सिर कुचलकर कर दी गई थी.

शव सीवान में बरामद की गई थी

युवक 27 मई को परिजनों से सीवान किसी महिला का विदाई करने की बात कह कर निकाला था. लेकिन देर रात्रि तक जब वापस घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने स्थानीय थाना में गुमशुदगी की प्राथमिक दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 30 मई को मुफस्सिल पुलिस ने शव बरामद की थी. वहीं सिकंदरापुर थानाध्यक्ष का कहना है कि युवक स्कॉर्पियो से सीवान के लिए निकला था. जहां उसकी शव सीवान में बरामद की गई थी.

बलिया में छापेमारी करेगी पुलिस

हालांकि जिस स्कार्पियों से वह गया था अब तक उस स्कॉर्पियो का पता नहीं चल सका हैं. जिसकी जांच चल रही है. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास का कहना है कि जितेंद्र की हत्या में बलिया के अपराधी शामिल हैं. जिसकी तलाश की जा रही हैं. अब पुलिस बलिया में छापेमारी करेगी. जिसके बाद जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.

यूपी मद ही हत्या की आशंका

थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि जितेंद्र की हत्या यूपी में ही होने की आशंका हैं. यूपी में ही किसी दुश्मनी को लेकर उसकी हत्या की गई होगी. स्थानीय सिकंदरपुर पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही हैं. स्थानीय थाना की मदद मिलती तो अबतक हत्या का उद्भेदन हो गया रहता.

Also Read: Bihar Crime: भारत-नेपाल सीमा पर पुल के नीचे मिला हैंड ग्रेनेड, बॉर्डर क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version