पत्नी ने दस लोगों को किया था नामजद
वीरेंद्र प्रसाद की हत्या के बाद उनकी पत्नी शीला कुमारी देवी ने दस नामजद के खिलाफ प्राथमिकी करायी थी. जिसमें राजा राम यादव, एमएच नगर थाना क्षेत्र के पकड़ी निवासी लाल बाबू प्रसाद, दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा निवासी भरत प्रसाद, बड़हरिया थाना क्षेत्र के हलीम टोला मालती देवी, नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर टावर के पास निवासी शिप्पू श्रीवास्तव उर्फ राकेश कुमार सिन्हा, अर्जुन यादव, नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी संतोष कुमार, बिनौल रसूलपुर निवासी अजय भगत, छपरा निवासी अरूण सिंह व श्रीराम सिंह को नामजद किया था. घटना के 25 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं गिरफ्तार कर सकी है.
एसआईटी भी रही विफल
इधर इस घटना के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया था, जहां एसआईटी टीम ने भी कई दिनों तक आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. हालांकि इस मामले में एसआईटी टीम भी गिरफ्तारी करने में नाकाम रही. जिसके कारण वीरेंद्र के परिवार में आप भी दहशत का माहौल कायम है. इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Also Read: गोपालगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, डांसरों से जबरन अनैतिक कार्य कराने वाले आर्केस्ट्रा संचालक अरेस्ट