पूत बना कपूत! चाबी के लिए पिता की हत्या, मां को जमकर पीटा

Bihar Crime: बिहार के सिवान में नशे में धुत बेटे ने पिता की जमकर पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने गई मां पर भी आरोपी ने हमला कर दिया. हमले में पिता की मौत हो गई. वहीं, मां गंभीर रूप से घायल है. पिटाई की वजह एक छोटी सी चाबी बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | April 21, 2025 1:38 PM
feature

Bihar Crime: बिहार के सीवान जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां नशे में धुत बेटे ने बाइक की चाबी न देने पर पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. मां को भी मारा. बताया जा रहा है कि आरोपी बेटा नशे की हालत में घर पहुंचा और गाड़ी की चाबी मांगने लगा. जब उसके माता-पिता ने कहा कि चाबी उसका छोटा भाई ले गया है, तो वह इतने में आग-बबूला हो गया. इसके बाद उसने अपने माता-पिता की पिटाई शुरू कर दी. मृतक की पहचान भवराजपुर के रहने वाले हदीस अंसारी के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला की पहचान उनकी पत्नी हदीसन खातून के रूप में की गई है. आरोपी बेटे का नाम केताबुद्दीन बताया जा रहा है. 

किसी से झगड़ा कर के आया था आरोपी

आरोपी युवक की बेटी अकीला खातून ने बताया कि उसके पिता नशे में इतने धुत थे कि वे किसी को पहचान नहीं पा रहे थे. बीच-बचाव करने आए लोगों पर भी हमला कर दिया. उन्होंने अपनी पत्नी यानी अकीला की मां पर भी धारदार हथियार से हमला किया. बेटी ने आगे बताया कि उसके पिता बाजार से किसी से झगड़ा कर के घर आए थे. घटना के दौरान मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घायल दंपति को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया. घायल पिता की हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उनकी मौत हो गई. 

गिरफ्तारी के लिए की जा रही छापेमारी

मामले को लेकर थाना प्रभारी सूरज कुमार ने बताया कि गाड़ी की चाबी न देने पर एक युवक ने अपने माता-पिता की बुरी तरह पिटाई की है. हमले में पिता की मौत हो गई है. वहीं, मां गंभीर रूप से घायल हैं. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ALSO READ: Bhumi Survey: ऑनलाइन जमाबंदी में हुई है गलती? अब टेंशन छू मंतर! विभाग आपके गांव में लगाएगा कैंप

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version