सीवान में शिक्षिका के पिता को अपराधियों ने मारी गोली, बेटी को कोचिंग छोड़कर वापस लौट रहे थे घर
Bihar Crime: सीवान जिले में हड़कंप उस वक्त मच गया, जब पुत्री को कोचिंग छोड़ कर घर लौट रहे पिता को बाइक सवार अपराधी ने गोली मार दी. घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल की पहचान धनौती थाना क्षेत्र बढ़ेया गांव निवासी 45 वर्षीय अमजद अली के रूप में हुयी है.
By Radheshyam Kushwaha | June 2, 2025 5:38 PM
Bihar Crime: सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित भादा पुल के समीप अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर फरार हो गए. घायल व्यक्ति ने बताया कि मेरी पुत्री शहर के महादेवा में कोचिंग में पढ़ती है. सुबह 6 बजे से कोचिंग होता है. मैं उसे छोड़ने के लिए शहर आया हुआ था. कोचिंग में छोड़ने के बाद अपने घर लौट रहा था. अभी मैं भादा पुल से दस कदम आगे ही पहुंचा था कि पीछे से नकाबपोश एक अपराधी आया और फायर कर दी, जो गोली मेरे बाएं हाथ में लगी. फिर उसने फायर को जिसमे मैं बचने का प्रयास की तो वह गोली भी बाएं हाथ को छूती हुई निकल गई. जब दोनों गोली हाथ में लगी तो वह सामने से तीसरी गोली फायर किया. हालांकि गोली पिस्टल में ही फंस गई, जिसके बाद मैं उसे पकड़ना चाहा तो वह मुझे धक्का देकर भाग निकला. घटना के बाद मैं भी वहां से भाग के पास के गांव में चला गया. स्थानीय लोगों ने मुझे इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा हैं. इधर सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
गमछा से बंधा था मुंह
घायल ने बताया कि जो अपराधी घटना को अंजाम दिया है वह अपना मुंह गमछा से बांधे हुए था ताकि उसकी पहचान ना सके वह मेरे सामने आ जाएगा तो मैं उसे पहचान लूंगा. इधर जैसे हुआ गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया कि बगल में मौजूद घर के लोग गोली की आवाज सुनकर भागने लगे, जिसके बाद मैं भी भाग निकला.
गांवही विवाद की हो रही हैं चर्चा
घायल अमजद अली ने बताया कि मैं परिवार का पालन पोषण के लिए विदेश रहता हूं .जहां बीते 25 फरवरी को मैं विदेश से आया हूं. मुझे अपनी पुत्री का छेका करना था. उन्होंने यह भी बताया कि गांवही कुछ विवाद है हालांकि इसकी जांच की जाएगी तब मामले का खुलासा होगा. लेकिन यह स्पष्ट नही हो पा रहा हैं कि गोली मारने वाला अपराधी कौन था.
फुटेज की जांच में जुटी पुलिस
इधर घटना का सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस सदर अस्पताल पहुंची .जहां घायल का फर्द ब्यान लेने के बाद घटनास्थल की जांच की. थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाली जा रही है ताकि अपराधी की पहचान हो सके की घटना को अंजाम देने वाला अपराधी कौन था.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .