Bihar Crime: सिवान के महाराजगंज में हिंसक झड़प, दो सगे भाइयों पर तलवार से हमला, एक की मौत

Bihar Crime: एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है.

By Ashish Jha | June 6, 2025 9:19 AM
an image

Bihar Crime: सिवान. सिवान ज़िले के महाराजगंज शहर स्थित अत्यंत व्यस्त काजी बाज़ार में गुरुवार (5 जून) की देर शाम एक सनसनीखेज़ घटना सामने आई. यहां दूकान पर बैठे दो सगे भाइयों पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घटना उस वक्त हुई जब पुरानी बाजार निवासी स्व. कन्हैया प्रसाद के पुत्र विकास कुमार और रितेश कुमार अपनी ऊन की दुकान पर बैठकर सामान की जांच कर रहे थे.

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया

बताया जाता है कि तीन हमलावर दुकान पर पहुंचे और तलवार जैसे धारदार हथियार से दोनों भाइयों पर अचानक हमला कर दिया. दोनों भाई गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को तुरंत महाराजगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने रितेश कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि विकास कुमार की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन एवं प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. पुलिस नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हुई है. अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version