सीवान में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस के कब्जे से परिजनों ने छीना शव

Bihar Crime: सीवान में एक युवक की चाकू मारकर बदमाशों ने हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम देकर बदमाश अराम से फरार हो गए. युवक की हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस के कब्जे से शव को छिन लिया.

By Radheshyam Kushwaha | July 19, 2025 8:22 PM
an image

Bihar Crime: सीवान में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक की हत्या उस वक्त कर दी गयी, जब शनिवार को वह मार्केट में कपड़ा की खरीदारी कर रहा था. यह घटना सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र के पकड़ी मोड़ के समीप की है. मृतक की पहचान बड़हरिया थाना क्षेत्र के तीन भिडिया गांव निवासी हिरदयानंद प्रसाद का पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई. लोगों ने सीवान बड़हरिया रोड जाम कर हंगामा किया. थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया की आपसी विवाद में हत्या हुई है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है .

लव अफेयर के चक्कर में की गयी युवक की हत्या

घटना के संबंध में मृतक का भाई सूरज ने बताया कि मेरा भाई 21 जुलाई को देवघर जाने वाला था, जो कपड़े की खरीदारी करने के लिए आया हुआ था. तभी एक दर्जन की संख्या में मनसा हाता गांव के युवक आए और उसे वी टू मॉल से बाहर बुलाए, जहां बीच सड़क पर चाकू गोद कर हत्या कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं. सूरज ने बताया कि मेरा भाई की हत्या लड़की से लव अफेयर के चक्कर में की गयी है.

पुलिस से शव छीन ले भागे परिजन

पुलिस सदर अस्पताल में शव का पंचनामा कर रही रही थी . तब तक दो दर्जन की संख्या में आए परिजन शव को लेकर भागने लगे. पुलिस ने रोकने का काफी प्रयास किया. लेकिन परिजन पुलिस से शव छीन कर फरार हो गए. शव को लेकर भागने और पुलिस द्वारा परिजनों को रोकने का मामला बीच सड़क पर तकरीबन घंटों देर चलता रहा.

भाई से रवि को मारने की बात कह कर चले थे आरोपी

मृतक का भाई सूरज ने बताया कि मेरा भाई जब कपड़े की खरीदारी के लिए निकला तब मंसाहाता गांव के दस की संख्या में युवक आए.युवकों ने कहा कि आज उसे मारपीट कर घायल कर देंगे नही तो उसे चाकू मारकर उसका हत्या कर देंगे. जिसके बाद सूरज ने कहा कि जाओ जाओ इतना हिम्मत हैं. लेकिन कुछ ही मिनटों बाद उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी गई.

मॉल से बाहर निकाला फिर मारी चाकू

रवि के साथ में कपड़े की खरीदारी करने आया युवक ने बताया कि पहले दो की संख्या में युवक आए. रवि से अंदर ही बात करने लगे. जब रवि को शक हुआ की ये लोग मुझे मरेंगे तब रवि ने ललन कॉम्प्लेक्स में काम कर रहा नीतीश नामक युवक को इसकी जानकारी दी. नीतीश बोला कि अभी आ रहे हैं. जब नीतीश मॉल पहुंचा तो दोनों युवकों ने कहा कि हम लोगों को मारना नही हैं . हमलोग बात कर रहे हैं. इसी बीच बात करते हुए रवि को बाहर लेकर आए और चाकू गोद दिया.

आक्रोशितों ने सड़क जाम कर की आगजनी

पुलिस से शव को छीन कर भागने के बाद परिजन शव लेकर तीन भिड़िया मोड़ पर पहुंचे, जहां उन्होंने सीवान बरौली मुख्य मार्ग को जामकर आगजनी कर प्रदर्शन करने लगे. सूचना पर पहुंचे सदर एसडीओ, एचडीपीओ, नगर थाना, मुफस्सिल थाना, महादेवा थाना, सराय थाना, बड़हरिया थाना की पुलिस मामले को काफी समझाने का प्रयास किया. परिजन मानने को तैयार नहीं थे, जब परिजन शव लेकर भाग रहे थे तो पुलिस ने काफी रोकने का प्रयास किया. परिजनों ने पुलिस के साथ हाथापाई की. गाली गलौज भी किया. इस दौरान महिलाएं पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए नगर इंस्पेक्टर को दांत से ही काट ली, जिसमें उनका उंगली कट गया.

Also Read: Bihar Crime: कैमूर के बाघी गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति और सास गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version