इंजीनियरिंग कॉलेज में बिहार आइडिया फेस्टिवल आयोजित

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सीवान के ऑडिटोरियम में बुधवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों, युवाओं, इनोवेटर्स और स्थानीय उद्यमियों को रचनात्मक रूप से सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था.

By DEEPAK MISHRA | July 30, 2025 9:41 PM
an image

सीवान. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय सीवान के ऑडिटोरियम में बुधवार को बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों, युवाओं, इनोवेटर्स और स्थानीय उद्यमियों को रचनात्मक रूप से सामाजिक और आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश तथा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विवेक कुमार उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में लगभग 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिनमें छात्रों, शिक्षकों, स्टार्टअप संस्थापकों और विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी रही. बिहार आइडिया फेस्टिवल पर आधारित एक प्रेरणादायक लघु फिल्म प्रस्तुत की गई, जिससे बिहार सरकार की इस पहल की व्यापक जानकारी प्राप्त हुई. प्राचार्य डॉ. सूर्यकांत सिंह ने नवाचार की आवश्यकता और स्थानीय स्तर पर उद्यमशीलता को बढ़ावा देने की दिशा में विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने विभिन्न स्टार्टअप्स के उदाहरणों के माध्यम से उपस्थित युवाओं को अपने आइडिया प्रस्तुत करने और उनका व्यवसायीकरण करने के लिए प्रेरित किया. महाप्रबंधक उद्योग विभाग विवेक कुमार ने स्टार्टअप बिहार नीति 2022 के अंतर्गत मिलने वाली सहायता, प्रक्रियाएं और लाभों की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि “युवा अपने विचारों को केवल सोच तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें वास्तविक समाधान के रूप में प्रस्तुत करें. सरकार हर स्तर पर सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. कार्यक्रम में स्टार्टअप सेल प्रभारी प्रोफेसर द्वारा ‘स्टार्टअप बिहार’ और ‘बिहार आइडिया फेस्टिवल’ पर प्रेजेंटेशन दिया गया, जीविका के डीपीएम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण, आजीविका संवर्धन और सामुदायिक उद्यमिता पर विचार प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में जिले के दो सफल स्टार्टअप संस्थापकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए. स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर कुमार आदित्य चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version