Bihar News: सीवान में शिक्षा विभाग ने सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के सफल संचालन के लिए प्रधान शिक्षक के स्थान पर किसी अन्य शिक्षक को जिम्मेवारी सौंपने का निर्णय लिया है. ऐसे में अब प्रधान शिक्षकों का मुख्य कार्य विद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों के सफल संचालन का होगा. इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है. डीपीओ एमडीएम जय कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के संचालन से एचएम को मुक्त करना है. डीपीओ ने बताया कि विभागीय प्रावधान के अनुसार बैंक खाता खुलवाने का आदेश एमडीएम बीआरपी को दिया गया है. डीपीओ ने बताया कि योजना की सफल संचालन के लिए मध्याह्न भोजन योजना प्रभारी शिक्षक का चयन मुख्यालय स्तर से इ-शिक्षाकोष के माध्यम से किया जायेगा. चयनित शिक्षक का मूल कार्य मध्याह्न भोजन का सफल संचालन कराना ही होगा. वे प्रत्येक दिन केवल तीन घंटी अध्ययन-अध्यापन का कार्य करेंगे. विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व नामित मध्याह्न भोजन प्रभारी द्वारा बैंक खाता का संचालन किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें