Bihar News: सिवान थाने में अचानक गूंजी गोली की आवाज, देर रात होमगार्ड जवान ने खुद को उड़ाया… 

Bihar News: सीवान के असाव थाना परिसर में सोमवार रात ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान ने सरकारी राइफल से खुद को गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या की आशंका जताकर जमकर हंगामा किया.

By Anshuman Parashar | June 17, 2025 12:01 PM
an image

Bihar News: बिहार के सिवान जिले के असाव थाना परिसर सोमवार देर रात गोली की एक तेज आवाज से दहल उठा. रात करीब 11:30 बजे गार्ड ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड जवान ने खुद को सरकारी राइफल से सिर में गोली मार ली. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 33 वर्षीय राजकुमार गोड़ के रूप में हुई है, जो दरौली थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव का रहने वाला था.

घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही परिवार को जानकारी मिली, परिजन थाने पहुंच गए और शव को देखकर चीख-पुकार मच गई. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था. उसने साफ आरोप लगाया कि “मेरे पति ने आत्महत्या नहीं की, उनकी हत्या की गई है.”

परिजनों का हंगामा, शव नहीं ले जाने दिया पोस्टमार्टम के लिए

घटना के बाद मैरवा सदर-2 की एसडीपीओ गौरी कुमारी मौके पर पहुंचीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कोशिश की, लेकिन परिजनों ने विरोध करते हुए जांच की मांग की. गुस्साए परिजन बार-बार यही कहते रहे कि पहले जांच हो, फिर पोस्टमार्टम कराया जाए. शव को ले जाने से रोके जाने के कारण अंततः एसडीपीओ को लौटना पड़ा.

असाव थाना प्रभारी राजशेखर ने बताया कि यह सुसाइड का मामला प्रतीत होता है. जवान ड्यूटी पर अकेले गार्ड रूम में था और वहीं पर उसने खुद को गोली मारी. लेकिन मामले को लेकर परिजनों की आपत्तियों के कारण अभी स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

Also Read: पटना में यहां बन रहा था भारतीय सेना का नकली मोहर, मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर किया बड़ा खुलासा

स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे

घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक सत्यदेव राम भी थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत की. उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी. इधर पुलिस का कहना है कि मृतक की पत्नी के आरोपों की जांच गंभीरता से की जाएगी और अगर कोई आपराधिक साजिश सामने आती है, तो संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version