Bihar News: सीवान में दिनदहाड़े 60 लाख की ज्वेलरी लूट, इलाके में मचा हड़कंप

Bihar News: बिहार के सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट ने क्षेत्र में दहशत फैला दी. जय मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 60 लाख रुपये के गहने लूट लिए.

By Anshuman Parashar | October 20, 2024 7:24 PM
an image

Bihar News: बिहार के सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर एक ज्वेलरी शॉप पर हुई लूट ने क्षेत्र में दहशत फैला दी. जय मां लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान में 4 से 5 हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 60 लाख रुपये के गहने लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

लूटपाट के समय व्यापारी ने पुलिस को कोई बार किया कॉल

जय मां लक्ष्मी ज्वेलर्स को दो सगे भाई प्रमोद कुमार वर्मा और मनोज वर्मा चलाते हैं. घटना के समय दुकान में काम चल रहा था और ग्राहक मौजूद थे. मनोज वर्मा ने बताया कि जब लुटेरे अंदर घुसे तो उन्होंने जल्दी से अलमारी बंद की और जान बचाने के लिए अपने घर में जाकर छिप गए क्योंकि दुकान उनके घर में ही स्थित है. लूटपाट के दौरान उन्होंने कई बार पुलिस को कॉल किया लेकिन कोई भी घटनास्थल पर समय पर नहीं पहुंचा.

ये भी पढ़े: इस जिले में सरकारी अनाज की कालाबाजारी का बड़ा खुलासा, 6 ट्रक जब्त, दो गिरफ्तार

इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा की मांग

इस लूट के बाद से इलाके के अन्य दुकानदार डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. दुकानदारों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं उनके कारोबार पर बुरा असर डाल रही हैं और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए. घटना के संबंध में मनोज वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है जिसमें 50-60 लाख की लूट का जिक्र किया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का दावा कर रही है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version