Bihar News: सीवान में बेकाबू स्कॉर्पियो ने तीन छात्राओं को रौंदा, एक की मौत, दो की स्थिति गंभीर

Bihar News: बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग पढ़ने जा रहीं तीन छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो की स्थिति गंभीर है.

By Abhinandan Pandey | December 13, 2024 11:19 AM
an image

Bihar News: बिहार के सीवान जिला के बड़हरिया में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने कोचिंग पढ़ने जा रहीं तीन छात्राओं को रौंद दिया. इस हादसे में एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो की स्थिति गंभीर है. यह घटना बड़हरिया-सीवान मुख्य मार्ग पर मांसहता मोड़ के पास शुक्रवार की सुबह हुई. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

पढ़ने जाने के दौरान हुआ हादसा

मृत छात्रा की पहचान हाथीगाई निवासी रामपत पंडित की 18 वर्षीय बेटी तन्नू कुमार के रूप में की गई है. उसकी दो अन्य साथी मंजू कुमारी और रूबीना खातुन गंभीर रूप से घायल हो गई हैं. ये दोनों भी हाथीगाई की रहने वाली हैं. तीनों छात्राएं बीए और कंप्यूटर की पढ़ाई करती हैं. सीवान पढ़ाई करने जाने के लिए सुबह सात बजे बस का इंतजार कर रही थीं. इस बीच सीवान की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

इस घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष रूपेश वर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. आक्रोशित ग्रामीणों ने आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दी.

Also Read: नालंदा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, बारात गए युवक को लगी गोली, मौत

छपरा-सीवान मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, दो की मौत

सारण जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र में बेलदारी गांव के समीप छपरा- सीवान मुख्य मार्ग पर गुरुवार की देर रात सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. दोनों मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस जांच में जुट गई है. हादसे में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version