बिहार के सीवान में सिपाही ने घर में घुसकर महिला से किया दुष्कर्म, भागने के प्रयास में टूटा पैर
Bihar News: होली के दिन सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में एक पुलिसकर्मी ने विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया. आरोपी सिपाही सुधीर सिंह छत के रास्ते घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश में वह छत से गिरकर घायल हो गया.
By Abhinandan Pandey | March 17, 2025 6:59 AM
Bihar News: होली के जश्न के बीच बिहार के सिवान जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. सिसवन थाना क्षेत्र के महानगर गांव में एक 25 वर्षीय विवाहिता के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सिपाही सुधीर सिंह, जो सैचैनी गांव का रहने वाला है, छत के रास्ते महिला के घर में घुसा और घटना को अंजाम दिया.
घटना के समय पीड़िता के परिवार के सदस्य पड़ोस में होली खेलने गए थे. जबकि पीड़िता अपने मायके में रह रही थी. घटना की जानकारी मिलते ही महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार करने उसके ठिकाने पर पहुंची.
गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश, छत से गिरकर टूटा पैर
पुलिस जब आरोपी को पकड़ने पहुंची तो उसने छत से कूदकर भागने की कोशिश की. लेकिन, इस दौरान उसका पैर टूट गया. इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. महिला थाना प्रभारी भारती कुमारी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
इस घटना से इलाके में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस इस मामले पर फिलहाल ज्यादा कुछ कहने से बच रही है. लेकिन आश्वासन दिया है कि कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई की जाएगी.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .