दो साल की मासूम बच्ची के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म
बेहोश हो गयी मां, Mother Faint
By Samir Kumar | March 10, 2020 5:35 PM
सीवान : बिहार के सीवान जिले में भगवानपुर थाने के एक गांव में होली के दिन मंगलवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक पंद्रह साल के किशोर ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली दो साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. परिवार के लोगों ने आरोपी किशोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.
घटना के बाद जब बच्ची रोने लगी तो उसकी मां उसके पास पहुंची और देखा कि उसका कपड़ा खून से लथपथ है. अपनी बच्ची को देखकर उसकी मां बेहोश हो गयी. परिवार के अन्य सदस्यों ने बच्ची को उपचार के लिए भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कराया. उसके बाद पुलिस ने बच्ची को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
घटना के संबंध में परिवार के लोगों ने बताया कि आरोपी किशोर आयुष कुमार पांडे बगल के पड़ोसी का लड़का है. वह हमेशा घर में आकर बच्ची को खिलाता था. आज सुबह 9:00 बजे के करीब वह घर आया तथा बच्चे को खिलाने लगा. परिवार के अन्य सदस्य घर में टीवी देख रहे थे तथा महिलाएं खाना बना रही थी. इसी दौरान मौका पाकर आरोपी लड़का बच्ची के साथ दुष्कर्म करने लगा.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .