Bihar Weather: सीवान में अचानक बदला मौसम का मिजाज, किसान को सता रही गेहूं फसल की चिंता

Bihar Weather: सीवान में हर दिन मौसम का मिजाज बदल रहा है. धूप व छांव की स्थिति ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है. बुधवार को दिन की शुरुआत तीखी धूप से हुई. वहीं दोपहर बाद सूर्यदेव व बादलों में लुकाछिपी चला.

By Radheshyam Kushwaha | April 16, 2025 7:00 PM
feature

Bihar Weather: सीवान में बादलों के बीच सूर्य देव दिन भर आंख मिचौली करते रहे. पूरे दिन आंशिक रूप से बादल छाये रहे. एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश व आंधी से गेहूं की फसल गिर गयी है. पुरवा हवा के चलते गेहूं की कटाई व दौनी प्रभावित हो रही है. इस समय बारिश या ओले पड़े तो गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम के जानकारों का कहना है पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते मौसम में परिवर्तन हो रहा है. यह स्थिति तीन से चार दिनों तक रहेगा. इसके बाद तापमान में वृद्धि की संभावना है. किसान केदार नाथ गिरी ने बताया कि विगत कुछ दिन पहले हुई बारिश से गेहूं की फसल आंशिक रूप से बर्बाद हुई है. पल-पल बदल रहे मौसम के मिजाज खेती-किसानी के लिए अच्छे संकेत नहीं है.

120 हजार हेक्टेयर भूमि पर हुई है गेहूं की बोआई

सीवान जिले के प्रमुख फसल धान व गेहूं है. सहायक फसलों के रूप में किसान दलहन,तिलहन व मक्का का उत्पादन करते है. कृषि विभाग के मुताबिक जिले में 120 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुआई हुई है. गेहूं के अलावा मक्का, तिलहन और दलहन फसल की भी बुआई हुई है. जिले में गेहूं, सरसों व अरहर का फसल तैयार है. किसानों का कहना है कि एक सप्ताह पहले हुई बारिश से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है. अब यदि बारिश हुई तो किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या आ जाएगी. वहीं कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बेमौसम बरसात से गेहूं फसल की फसल प्रभावित हुई है. गेहूं के फसल गिर गए है, उसमे उत्पादकता कम होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. यदि अब बारिश हुई तो गेहूं की फसल की ज्यादा क्षति होगी. किसानों को अलर्ट रहने की जरूरत है .

सब्जियों के खेती के लिए अनुकूल मौसम

तापमान में कमी व पुरवा हवा चलने से मौसम सब्जी की खेती के लिए अनुकूल है. इस तरह के मौसम रहने से सब्जी का उत्पादन बेहतर होगा. वहीं किसानों को लागत भी कम लगेगा. जिला में किसान लौकी, करेला, भिंडी, नेनुआ, बोड़ी, खीरा, ककड़ी आदि सब्जियों की खेती करते है.

मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते है लोग

मौसम में जिस तरह बदलाव हो रहा है. वह सेहत के लिए ठीक नहीं है. कभी धूप निकल रहा है, तो कभी ठंड का आभास हो रहा है. सुबह व शाम में ओस गिर रहा है. इस बदलते मौसम में लोग मौसमी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. चिकित्सक डॉ. संजय गिरी ने बताया कि बदलते मौसम में सावधानी जरूरी है. मौसम में उतार चढ़ाव से सर्दी, जुकाम व एलर्जी की समस्या हो सकती है. मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से बच्चें तथा बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होगी. क्योंकि उनकी इम्यूनिटी आम लोगों से कम होती है, ऐसे में वे जल्दी बीमार पड़ सकते है.

Also Read: Patna News: आइजीआइएमएस में बैठने की जगह कम, गर्मी से मरीज और परिजनों की बढ़ी परेशानियां

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version