बिहार की महिला का डेढ़ लाख में सौदा, पति की शिकायत पर यूपी से 5 तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: सीवान जिले में मानव तस्करी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने अपहरण की गई एक महिला को उत्तर प्रदेश के मथुरा से बरामद करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. आरोपियों ने महिला को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया था.

By Abhinandan Pandey | April 14, 2025 10:19 AM
an image

Bihar News: बिहार के सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र से गायब हुई एक महिला की बरामदगी ने मानव तस्करी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने विशेष कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के मथुरा से महिला को सकुशल बरामद कर लिया है और इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं.

बॉर्डर इलाके से लीलावती को किया गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक, सिसवा खुर्द गांव निवासी राजेश कुशवाहा की पत्नी अचानक लापता हो गई थी. इस मामले में 17 फरवरी 2025 को पति ने गांव की लीलावती देवी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जांच के लिए बनी विशेष टीम ने बॉर्डर इलाके से लीलावती को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामले ने मानव तस्करी की दिशा ले ली.

बहला-फुसलाकर महिला को बेचा

लीलावती की निशानदेही पर मथुरा से चार और आरोपियों को पकड़ा गया है. पूछताछ में पता चला कि लीलावती ने महिला को बहला-फुसलाकर डेढ़ लाख रुपये में मथुरा निवासी एक व्यक्ति को बेच दिया था. पीड़िता की जबरन शादी भी कराई गई थी.

पुलिस कर रही मामले की जांच

गिरफ्तार आरोपियों में लवकेश ठाकुर (मथुरा), कृपाशंकर (देवरिया), परतोष ठाकुर (मथुरा), लवली देवी (आगरा) और अनु देवी (गोरखपुर) शामिल हैं. पुलिस इन सभी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों और तस्करी के दायरे का पता लगाने में जुटी है. एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह गिरोह अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बना चुका है.

Also Read: बिहार के इन 18 जिलों में आंधी-बारिश मचाएगी तबाही! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version