कारगिल विजय दिवस पर भाजपा ने किया शहीदों को याद

भारतीय जनता पार्टी की सीवान इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर में कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान और शहीदों की स्मृति में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें मशाल यात्रा, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण जैसे कार्यक्रम शामिल रहे.

By DEEPAK MISHRA | July 26, 2025 9:45 PM
an image

सीवान. भारतीय जनता पार्टी की सीवान इकाई द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहर में कार्यक्रम आयोजित कर कारगिल युद्ध के वीर सैनिकों और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों का सम्मान और शहीदों की स्मृति में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें मशाल यात्रा, दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण जैसे कार्यक्रम शामिल रहे. कार्यक्रम में जिले के पूर्व सैनिक रामबाबू प्रसाद गुप्ता, जितेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार ओझा, राजीव रंजन सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, राजेश कुमार सहित अन्य को सम्मानित किया गया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष शेरखान और प्रदेश कार्य समिति की सदस्य पूनम गिरी ने इन वीर सैनिकों को अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किया. शहर के शाहिद सराय स्थित शहीद स्मारक पर भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की स्मृति में दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर धर्मेंद्र मिश्रा ने कहा, जब हम अपने घरों में सुरक्षित उत्सव मना रहे होते हैं, तब हमारे सैनिक सरहद पर अपने खून की होली खेलकर देश की रक्षा करते हैं. जब-जब देश की आजादी खतरे में पड़ती है, तब हमारे सैनिक अपने प्राणों की आहुति देकर अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा करते हैं. मशाल यात्रा का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार के नेतृत्व में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में मशाल यात्रा निकाली गई. यह यात्रा शाहिद सराय से शुरू होकर बबूनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक पर समाप्त हुई. अजीत कुमार ने कहा, यह कार्यक्रम उन शहीदों को समर्पित है, जिन्होंने कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति दी. शहीद रंभो सिंह को श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान अंदर के चित्तौड़ निवासी कारगिल युद्ध के शहीद रंबो सिंह की प्रतिमा पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता और अति पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील चंदेल ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. शहीद रम्भो सिंह के भतीजे संदीप सिंह को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर जिला मंत्री पिंटू जायसवाल, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री ध्यान पांडे, शिवम कुमार और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. महिला प्रवासी कार्यक्रम में शहीदों को नमन सीवान नगर के वार्ड नंबर 31 में आयोजित महिला प्रवासी कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री सह जिला प्रभारी चांदनी पाण्डेय, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनीता जायसवाल, बीवी देवी सोनी, शोएब, प्रवासी बहन जिला अध्यक्ष (देवरिया) श्रीमती भारती शर्मा और जिला महामंत्री सीमा जायसवाल ने शहीदों को याद करते हुए दीपोत्सव का आयोजन किया और उनकी स्मृति में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य सरोज सिंह राणा, सुभाष सिंह कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, सत्यम सिंह सोनू, कुंदन कुमार सिंह, अनुराधा गुप्ता, दीपू सिंह चंदेल, सौरव कुशवाहा, हरे राम साह सहित कई अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version