केंद्र की उपलब्धि गिनायेंगे भाजपा कार्यकर्ता

नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर के परिसर में रविवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता हसनपुरा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल सोनी ने की. संचालन जिला संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक ने किया.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:51 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. नगर पंचायत हसनपुरा के अरंडा स्थित शिवाला मंदिर के परिसर में रविवार को भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई.कार्यक्रम की अध्यक्षता हसनपुरा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दुर्गा लाल सोनी ने की. संचालन जिला संयोजक लक्ष्मीकांत पाठक ने किया. भाजपा जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह व जिला महामंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पार्टी का मुख्य लक्ष्य है, आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बने. इसके लिए मतदाताओं के घर-घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां को गिनवायें. ताकि सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से लोग अवगत हो सके. मौके पर भाजपा नेता अनंत साहनी, मनन सिंह, दुर्गा प्रसाद, नितेश कुमार यादव, शशिभूषण गुप्ता, मनोज गुप्ता, बबिता सोनी, अमोद शर्मा, अजय शर्मा सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यकर्ता सम्मान समारोह व तिरंगा यात्रा का हुआ आयोजन प्रतिनिधि,हुसैनगंज. प्रखंड मुख्यालय के पास पशु अस्पताल के प्रांगण में रविवार को भाजपा के पूर्वी एवं पश्चिमी मंडल अध्यक्ष दीपक मिश्रा एवं मिथिलेश यादव के अध्यक्षता में मंडल कार्यसमिति की बैठक की गई. बैठक में भाजपा नेता धनंजय सिंह द्वारा सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. वहीं सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य रघुनाथपुर विधानसभा के सभी बूथों को मजबूत करना है. बैठक समापन के बाद प सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस अवसर सुशीला देवी, विजय चौधरी, राकेश सिन्हा, उदय तिवारी एवं राजलाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version