ब्लड बैंक को मिले सात हजार बैग

प्रभात खबर में 16 मई को उधार के ब्लड बैग से काम चल रहा है सीवान ब्लड बैंक प्रमुखता से छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली.खबर छपने के बाद अधिकारियों ने बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों से संपर्क किया तथा शनिवार को विशेष दूत भेजकर सात हजार ब्लड बैग को मंगाया.ब्लड बैग उपलब्ध हो जाने के बाद रविवार को मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस ली.

By DEEPAK MISHRA | May 18, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. प्रभात खबर में 16 मई को उधार के ब्लड बैग से काम चल रहा है सीवान ब्लड बैंक प्रमुखता से छपने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की नींद खुली.खबर छपने के बाद अधिकारियों ने बीएमएसआइसीएल के अधिकारियों से संपर्क किया तथा शनिवार को विशेष दूत भेजकर सात हजार ब्लड बैग को मंगाया.ब्लड बैग उपलब्ध हो जाने के बाद रविवार को मरीजों के परिजनों ने राहत की सांस लिया. सीवान सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में पिछले एक माह से ब्लड बैग खत्म था.कभी गोपालगंज तो कभी छपरा ब्लड बैंक से उधार लेकर कम चलाया जा रहा था.ब्लड बैग उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में मरीजों के परिजनों को ब्लड एक्सचेंज कर लेने में परेशानी हो रही थी.सदर अस्पताल में डोनेशन कैंप को छोड़कर प्रतिदिन 25 से 30 यूनिट ब्लड एक्सचेंज कर मरीजों को दी जाती है.इस हिसाब से एक माह में 750 से 900 ब्लड बैग की जरूरत होती है.ब्लड बैंक के कर्मचारी नियमानुसार ब्लड बैग सहित अन्य सामानों का इंडेंट मासिक व त्रैमासिक सदर अस्पताल को भेज देते हैं.सदर अस्पताल द्वारा जिला औषधि भंडार को इंडेंट भेज दिया जाता है.जिला औषधि भंडार बीएमएसआइसीएल को इंडेंट भेजा जाता है.बताया जाता है की बीएमएसआइसीएल द्वारा समय से इंडेंट किए जाने के बाद भी ब्लड बैग नहीं भेजा जाता है.बीएमएसआइसीएल ने नवंबर 2024 में 2210 एवं फरवरी 2025 में 1100 सिंगल यूज ब्लड बैग उपलब्ध कराया गया था.नोडल ऑफिसर डॉ अनूप कुमार दुबे ने बताया कि शनिवार को विशेष दूत भेजकर सात हजार ब्लड बैग मंगाया गया है.अब मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version