प्रतिनिधि, दरौंदा. शनिवार को प्रखंड परिसर में बने विशेष दावा-आपत्ति कैंप का उद्घाटन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह सेंगर एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी सौरभ सुमन ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, यह प्रखंड प्रशासन की प्राथमिकता है. प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के साथ ही एक सितंबर तक चलने वाली दावा-आपत्ति की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो चुकी है. बीडीओ ने बताया कि अब कोई भी मतदाता नाम जुड़वाने, सुधार करने, स्थानांतरित करने या नाम विलोपित करने के लिए आवेदन कर सकता है. यह प्रक्रिया बीएलओ के माध्यम से या स्वयं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर पूरी की जा सकती है. 162 विशेष कैंपों को लगाया गया प्रखंड प्रशासन ने इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए कुल 162 विशेष कैंपों की स्थापना की है. इनमें 162 प्रखंड के अलग अलग बूथों और प्रखंड कार्यालयों को शामिल किया गया है. यहां मतदाता ड्राफ्ट सूची में अपना नाम देख सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करना सीख सकते हैं या ऑफलाइन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. कैंप में आए नए मतदाताओं को बीडीओ ने स्वयं मार्गदर्शन दिया. उन्होंने बताया कि नया नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म-6 भरना होगा. साथ ही पहचान, आयु और निवास संबंधी दस्तावेज और घोषणा पत्र संलग्न करना होगा. शनिवार को कैंप में 21 आवेदन आए. दावा-आपत्ति के लिए मतदाता प्रारूप निर्वाचक सूची में अपना नाम जांच सकते हैं. इसके लिए बीएलओ से सूची देख सकते हैं या निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर नाम जांच सकते हैं. नया नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम में सुधार या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 और नाम हटाने या विलोपन के लिए फॉर्म-7 का उपयोग किया जा सकता है. प्रखंड प्रशासन द्वारा की गई यह व्यवस्था मतदाताओं के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रही है.
संबंधित खबर
और खबरें