मैरवा. मैरवा नगर के नई बाजार स्थित राजेंद्र पार्क के दीवाल के टूटने पर चेयरमैन किसमती देवी और वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार आपस मे भिड़ गये है. दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. चेयरमैन किसमती देवी ने पार्क की दीवाल तोड़वाने को लेकर वार्ड संख्या तीन के वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार सहित तीन लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. इधर दुर्गेश कुमार ने चेयरमैन पुत्र सहित चार लोगों के खिलाफ पार्क की दीवाल तोड़ने को लेकर आवेदन दिया है. चेयरमैन के अनुसार 25 जुलाई को नगर के नई बाजार के दर्जनों व्यवसायियों ने राजेंद्र पार्क को अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर आवेदन दिया है. मौके पर पहुंचकर देखा तो वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार सहित तीन लोग मिलकर दीवाल तोड़वा रहे है. तीनों से पूछताछ करने पर मेरे साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज करने लगे. जब इसकी सूचना पुत्र अभिमन्यु कुमार को फोन कर दी तो वे लोग वहां से फरार हो गए. वहीं दूसरे तरफ वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार के अनुसार चेयरमैन पुत्र अभिमन्यु कुमार सहित तीन लोगों पर बिना परमिशन के दीवाल तोड़वाने को लेकर आरोपित किया है. थाना प्रभारी ने कहा कि कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें