siwan news : बदलो सरकार बदलो बिहार यात्रा को लेकर आरवाइए व आइसा ने की बैठक

siwan news : गुरुवार को बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा को लेकर जिला कार्यालय पर इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा की संयुक्त बैठक हुई

By SHAILESH KUMAR | June 12, 2025 8:54 PM
an image

सीवान. गुरुवार को बदलो सरकार, बदलो बिहार यात्रा को लेकर जिला कार्यालय पर इंकलाबी नौजवान सभा और आइसा की संयुक्त बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिलाध्यक्ष उपेंद्र गोंड और इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि बिहार में 20 सालों से डबल इंजन की सरकार है. लेकिन, बिहार में आज तक कोई कारखाना नहीं लगा, जिससे बिहार के नौजवान आज भी बिहार से बाहर बिहारी नाम की गाली सुनने को मजबूर हैं. केंद्र के 78 विभागों में अब भी 9.64 लाख पद खाली हैं. लेकिन 11 साल सत्ता में रहने के बाद भी अभी तक पद खाली क्यों है व इस पर बहाली कब होगी. सत्ता में आने से पहले हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वादा जैसे सवालों का जवाब प्रधानमंत्री को सीवान आगमन पर देना चाहिए. साथ ही बिहार में बंद पड़े चीनी मिलों को चालू करें और बिहार में कल-कारखाना लगाने की घोषणा करें. बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव हंसनाथ राम और पूर्व विधायक अमरनाथ यादाव ने कहा कि बिहार में नौजवानों को रोजगार, शिक्षा, आशा, रसोइया, जीविका, आंगनबाड़ी सेविका, सहायक आदि कर्मियों को मानदेय बढ़ाने और न्याय के लिए बिहार में ””””बदलो सरकार-बदलो बिहार यात्रा”””” 18 जून को शहर में शहीद चंद्रशेखर और बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए शुरुआत होगी. यह छपरा, गोपालगंज, बेतिया, चंपारण में 15 विधानसभा क्षेत्रों को संपर्क करेगा और भाकपा माले के पक्ष में गोलबंद होने की अपील करेगा. इसमें इंकलाबी नौजवान सभा के साथी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. बैठक में प्रिंस पासवान, सुनील यादव, अनीश कुशवाहा, गयासुद्दीन, अमित गोंड, नीरज कुशवाहा, विशाल यादव, सुनील पासवान, अरविंद प्रसाद, संजीत राम, सुजीत कुशवाहा सहित तमाम साथी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version