समर कैंप में बच्चे गणित में हो रहे हैं दक्ष

प्रखंड के विभिन्न 23 समर कैंपों में बच्चों को गणित व भाषा की बुनियादी जानकारी दी जा रही है, खासकर उन बच्चों को जिन्हें इन विषयों में कठिनाई होती है. इस कैंप में बच्चों को खेल-खेल में गणित व भाषा सिखाने के साथ-साथ उनकी प्रगति की समीक्षा भी की जाती है.

By DEEPAK MISHRA | June 9, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड के विभिन्न 23 समर कैंपों में बच्चों को गणित व भाषा की बुनियादी जानकारी दी जा रही है, खासकर उन बच्चों को जिन्हें इन विषयों में कठिनाई होती है. इस कैंप में बच्चों को खेल-खेल में गणित व भाषा सिखाने के साथ-साथ उनकी प्रगति की समीक्षा भी की जाती है. इसके तहत प्रखंड के उमवि बाबूहाता हिंदी, सुंदरपुर के हिना फ़िरदौस के दरवाजे,शाहनामे खातून के दरवाजे के दरवाजे,तेतहली अशोक रावत के दरवाजे पर, भोपतपुर में सबीहा खातून के दरवाजे पर, उमावि हथींगाई में,नौसेपुर सरैया आंगनबाड़ी के पास, दीनदयालपुर कन्हैया चौधरी व रजनीश चौधरी के अपने-अपने दरवाजे पर, सलाहपुर के आफताब अंसारी के दरवाजे पर,धराजपुर में नाजीर अहमद सहित 23 केंद्रों पर बच्चों के पढ़ने व सरल गणित की बुनियादी दक्षता को मजबूत करने के उद्देश्य से समर कैंप संचालित है. इस दौरान तालीमी मरकज के कर्मी,टोला सेवक व स्वयंसेवक की टीम द्वारा बच्चों को खेल-खेल में गणित व भाषा की जानकारी दी जा रही है. मौके पर बच्चों से छोटे-छोटे शब्द, साधारण वाक्य, एक से दो अंकों के सवालों से भाषा व गणित में हुई प्रगति की समीक्षा भी की जा रही है. बच्चों को भाषा और गणित की बुनियादी जानकारी देने के लिए खेल-खेल में गतिविधियां और उदाहरण दिए जा रहे हैं. शैक्षणिक सत्र 2025-26 में पांचवीं व छठी कक्षाओं के वैसे बच्चे जो गणित में कमजोर है,उन्हें समर कैम्प में गणित में दक्ष बनाया जा रहा हैं. समर कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों में गणित व भाषा की बुनियादी समझ को मजबूत करना है, ताकि वे नए शैक्षणिक सत्र में बेहतर प्रदर्शन कर सकें. गणित को ट्रिक्स के माध्यम से हल करने का तरीका बताया जा रहा हैं.इस कार्य में श्रवण कुमार रावत, नंदकिशोर रावत, इंदु कुमारी, सैयादा खातून,नजमा, फिरदौस फातिमा, रजनीश कुमार चौधरी, आनंद किशोर रावण,राबेया,सकीना खातून, फातिमा, रामभजन रावत, शमीमा परवीन,सबीहा खातून, जगदानंद रावत आदि सुबह सात से नौ बजे तक समर कैंप का संचालन कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version