बच्चों को मोबाइल से दूरी बरतने की दी गयी सलाह

जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों से उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी. साथ ही, बच्चों के पठन-पाठन का माहौल बनाने में अभिभावकों के सुझाव लिये गये.

By DEEPAK MISHRA | May 31, 2025 9:48 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान/बड़हरिया. जिले के सभी स्कूलों में शनिवार को अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें अभिभावकों से उनके बच्चों के सर्वांगीण विकास के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गयी. साथ ही, बच्चों के पठन-पाठन का माहौल बनाने में अभिभावकों के सुझाव लिये गये. प्रधानाध्यापकों ने आह्वान करते हुए कहा कि गर्मी की छूट्टियों में बच्चों को गृहकार्य करने के लिए प्रेरित करना अभिभावकों का महत्वपूर्ण दायित्व है, ताकि उनकी शैक्षिक प्रगति जारी रहे. बच्चे अपने दायित्व से विमुख नहीं हों व घर पर रहकर अपना अध्ययन जारी रखें. इसके अलावे बच्चों के सर्वांगीण विकास के तमाम आयामों पर चर्चा की गयी, जिसमें अभिभावकों से बच्चों को मोबाइल से दूरी बरतने पर भी चर्चा हुई. बड़हिरया प्रखंड के उमवि महबूब छपरा में प्रधानाध्यापक जयप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में अभिभावकों के साथ संगोष्ठी की गयी. इसमें अभिभावकों ने विद्यालय की बेहतरी के लिए खुलकर सुझाव दिये. उन्होंने बच्चों की पढ़ाई में निरंतरता बनाये रखने के लिए अभिभावकों को सजग व जागरूक रहने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि यह स्कूल सरकार का नहीं है, बल्कि समाज का है.इसलिए हम सबका यह दायित्व बनता है कि इसकी बेहतरी के लिए भरसक प्रयास करें. उन्होंने कहा कि मोबाइल से बच्चों को दूर रखें. आवश्यक हो तो अपनी देखरेख में मोबाइल का प्रयोग करने दें.बच्चों में पठनीयता की संस्कृति उत्पन्न करें. आज स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. साथ ही, सब कुछ ऑनलाइन हो गया है. अभिभावकों के लिए अपने बच्चों को फोन की स्क्रीन से दूर रखना किसी चैलेंज से कम नहीं है. वैसे तो स्मार्टफोन व टैबलेट्स आजकल के समय मे बच्चों के लिए काफी जरूरी टूल्स भी बन गए हैं. हालांकि स्मार्टफोन का उपयोग किया जाना आवश्यक है. जीवन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से इसका उपयोग सार्थक भी है. लेकिन स्मार्टफोन उपयोगकर्ता पर इतना हावी हो गया है कि यह हमारी आत्मनिर्भरता को धीरे-धीरे खत्म होने लगी है. जिंदगी में उसकी अनावश्यक दखल को कम करें व उसे हावी न होने दें. मौके पर शिक्षक मनोज कुमार ठाकुर, मो इमामुद्दीन नूर, उदय कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, सुनीता कुमारी, रश्मि कुमारी,नूर सुब्बा खातून के के अलावे अभिभावक छोटे चौहान, शेख फैसला, अर्जुन कुमार, रामनरेश सिंह, मो मुस्तफा, किरन देवी, उषा देवी, नसीमा खातून, सुमन देवी, रमिता देवी, पूनम देवी, चांदनी खातून संध्या कुमारी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version