बाढ़ – सुखाड़ से निबटने को मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश

सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई.समीक्षा के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे

By DEEPAK MISHRA | May 20, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. सोमवार को समाहरणालय स्थित एनआइसी में संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ के पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई.समीक्षा के दौरान वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार,अपर समाहर्ता ,उप विकास आयुक्त एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी जुड़े रहे. समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के खजाने पर पहला अधिकार आपदा पीड़ितों का है. राज्य सरकार बाढ़-सुखाड़ की स्थिति में प्रभावितों को हरसंभव मदद करती है, इसे ध्यान में रखते हुए सभी संबद्ध विभाग और अधिकारी सतर्क रहें.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस महीने के अंत तक बाढ़ एवं सुखाड़ से निबटने की तैयारियों को पूरी कर ली जाय. उन्होंने कहा कि मौसम के बदलाव को ध्यान में रखते हुए हर चीज पर नजर रखनी है और पूरी तरह से सतर्क रहना है. मिड डे मील बाधित होने पर हटायी जायेंगी रसोइया ,सीवान.सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना को लेकर तैनात रसोइयों के मंगलवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा काे लेकर हड़कंप रहा.विभागीय अधिकारियों ने हड़ताल के असर से इंकार किया है. हड़ताल के चलते सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना प्रभावित होने और रसोइया को कार्यमुक्त कर देने की चेतावनी दी गयी है.इस संबंध में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक विनायक मिश्र ने डीइओ को निर्देश दिया है. .निदेशक ने कहा है कि रसोईया व सह सहायक के हड़ताल पर जाने के कारण मध्याह्न भोजन बाधित होने पर उनके पारिश्रमिक राशि से प्रतिदिन सौ रुपये की राशि की कटौती करेंगे.यदि रसोइया व सह सहायक हड़ताल से वापस कार्य पर नहीं आती है, तो उन्हें हटाते हुए नये सिरे से चयन कराना सुनिश्चित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version