समय सीमा के अंदर पूरा करें राम -जानकी पथ

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ परियोजना अंतर्गत जिले से गुजरने वाले दोनों खंड सीवान-मशरख एवं सीवान-गुठनी खंड में भू-अर्जन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की .

By DEEPAK MISHRA | May 20, 2025 10:12 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राम जानकी पथ परियोजना अंतर्गत जिले से गुजरने वाले दोनों खंड सीवान-मशरख एवं सीवान-गुठनी खंड में भू-अर्जन के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की . बैठक में मुआवजा हेतु शेष बचे रैयतो से आवेदन प्राप्त करने का निदेश संबंधित अंचल अधिकारी को दिया गया. बैठक में जानकारी दी गई कि परियोजना में आने वाले धार्मिक संरचना तथा सरकारी विद्यालय/संस्थानों के लिए वैकल्पिक भूमि का चयन सबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है.जल्द ही चयन की गई भूमि पर संरचना का निर्माण प्रारम्भ कर दिया जायेगा.सीवान-मशरख खंड मे सड़क निर्माण कार्य प्रारम्भ है, निर्माण एजेंसी के द्वारा बताया गया कि कार्य करने मे कोई बाधा नहीं है. जिला पदाधिकारी के द्वारा समय-सीमा के अंदर कार्य करने का निदेश दिया गया.सीवान-मशरख खंड के अंतर्गत आने वाले पांच प्रखंड के सभी ग्रामों मे परिसम्पत्ति का मुआवजा हेतु भू-अर्जन कार्यालय से नोटिस निर्गत किया गया. जिसमें से कई आवेदकों को मुआवजा भुगतान भी कर दिया गया है .जिन्होंने परिसम्पत्ति का मुआवजा प्राप्त कर लिया है उन जगहों पर तुरंत कार्य प्रारंभ करने का निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया. इसके अलावा छपरा-मांझी-दरौली पथ के चौड़ीकरण मे भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की गई. घाघरा नदी पर बन रहे पुल के पहुँच पथ मे आनेवाले भूमि के अधिग्रहण की प्रगति की समीक्षा की गई.बैठक में अपर समाहर्ता , जिला भू-अर्जन पदाधिकारी , परियोजना निदेशक छपरा एवं सभी सबंधित अंचलाधिकारी उपस्थित रहें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version