पुनरीक्षण कार्य को तय समय में पूरा करें: डीएम

शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का समीक्षा किया

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:50 PM
an image

सीवान. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश द्वारा सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं उनके अधीनस्थ कर्मियों से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का समीक्षा किया. इस दौरान मतदाता सूची के सत्यापन और अद्यतन कार्य के प्रगति की समीक्षा की. बैठक में जिला के सभी बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षकऔर नगर परिषद के अंतर्गत कार्यरत सभी संबंधित कर्मी उपस्थित रहें. जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची के निर्माण कार्य हेतु गंभीरता से शेष बचे हुए कार्यों को संपादित करने हेतु सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि जैसे नामों का दोहराव, मृत या अनुपस्थित मतदाताओं के नाम हटाना और नए योग्य मतदाताओं का पंजीकरण, विशेष गहन पुनरीक्षण का मुख्य उद्देश्य है. बीएलओ पर्यवेक्षकों को अपने क्षेत्रों में नियमित निगरानी और समन्वय बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई. बैठक में मतदाता सूची के डिजिटलीकरण,ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया और तकनीकी सहायता जैसे विषयों पर भी चर्चा हुई. जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version