प्रतिनिधि,सीवान.प्रधानमंत्री की सीवान सभा में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग का आरोप व स्कूल बंद किए जाने के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस के नगर कमेटी ने प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रतिरोध मार्च शहर के पटेल चौक से निकला था.यह जेपी चौक, दरबार सिनेमा, बबुनिया मोड़ होते हुए पुनः जेपी चौक पहुंचा.जेपी चौक पर हुई सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री के सीवान आगमन के नाम पर आम जनता के पैसे को पानी की तरह बहाया जा रहा है.सरकारी तंत्र का दुरूपयोग कर जबरन भीड़ जुटाने की कोशिश जारी है. प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के. एहतेशाम अहमद ने कहा कि जैसे स्वास्थ्य मंत्री पीएम की सभा में सीवान मोर्चा संभाले हुए हैं.अगर यह सही ढंग से स्वास्थ्य व्यवस्था संभाले रहते तो राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था इतनी चरमराई हुई नहीं रहती.नगर कांग्रेस अध्यक्ष शहबाज अख्तर ने कहा कि स्कूल डीएम ने बंद करने का आदेश दिया है. बंद करने के पीछे की मंशा भी जगजाहिर है.मौके पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, शमीम खान, शशि कुमार, जमाल अहमद,आसिफ अली,बच्चा सिंह,जमशेद अली, नूर हसन,इमाम सफर,अलाउद्दीन अहमद,संस्कार यादव,सद्दाम हुसैन, धर्मेन्द्र कुमार, इमामुदीन,मो सोहैल,बृज किशोर सिंह,फैज़ अली,संजय कुमार,कैफ, पप्पू, साकिब, रशीद,सूड्डू, इमरोज, सुफियान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें