कांग्रेस नये वोटरों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वायेगी

कांग्रेस पार्टी नये वोटरों को जोड़ने और विशेष अभियान पुनरीक्षण (एसआइआर) में छूटे नामों को शामिल करने के लिए 'हर घर अभियान' शुरू करेगी. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की गारंटियों से अवगत करायेंगे

By DEEPAK MISHRA | August 3, 2025 9:49 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. कांग्रेस पार्टी नये वोटरों को जोड़ने और विशेष अभियान पुनरीक्षण (एसआइआर) में छूटे नामों को शामिल करने के लिए ”हर घर अभियान” शुरू करेगी. इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की गारंटियों से अवगत करायेंगे. इन गारंटियों में ”माई-बहिन मान योजना” के तहत जरूरतमंद महिलाओं को 2500 रुपये, 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्ध-दिव्यांग पेंशन 1500 रुपये और भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन शामिल हैं. यह घोषणा जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में रविवार को जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने की. बैठक में जिले में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और भू-माफिया द्वारा जमीन कब्जाने के खिलाफ 7 अगस्त को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. साथ ही, बसंतपुर में एक कार्यक्रम के दौरान गोरेयाकोठी के एक बीजेपी नेता द्वारा सरपंच लवलीन चौधरी को भ्रष्टाचार का सवाल उठाने पर ””””दलाल”””” कहने की घटना की जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ी निंदा की और इसका प्रस्ताव पारित किया. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. विधु शेखर पाण्डेय, प्रदेश प्रतिनिधि डॉ. के एहतेशाम, पूर्व प्रमुख अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिला पार्षद प्रदुमन राय, मेराज अहमद, तरुण कुमार, विश्वनाथ यादव, शशि कुमार, अलाउद्दीन अहमद, बच्चा सिंह, मंसूर खान, कमल किशोर ठाकुर, विकास तिवारी, मो. सोहैल, गौतम शर्मा, केशव कुमार, दीपांशु भारद्वाज, बब्लू कुमार, विकास सिंह, आशुतोष कुमार, अनूप कुमार और राम कुमार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version