अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका

Saran News: अमनौर थाना क्षेत्र के दो गांवों में मंगलवार को युवक और युवती ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. युवती का शव धर्मपुर जाफर में, जबकि युवक का शव जहरी पकड़ी में मिला. दोनों मामलों में प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और जांच जारी है.

By Nishant Kumar | July 8, 2025 9:05 PM
an image

Saran Suicide News: अमनौर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को गले में फंदा लगाकर युवक और युवती ने आत्महत्या कर ली. दोनों घटनाओं के सामने आते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है. प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की आशंका जतायी जा रही है.

पहली घटना 

पहली घटना अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर गांव की है, जहां मंगलवार की सुबह 18 वर्षीय युवती शबाना खातून का शव एक पेड़ से लटका मिला. शबाना बांदे गांव निवासी स्व अनीस मियां की पुत्री थी और सोमवार रात से ही घर से लापता थी. मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने उसका शव ओम गिरी के मकान की बाउंड्री के भीतर पेड़ से लटका देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं, घटनास्थल के पास किराये पर रह रहे युवक रोहन मांझी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. 

प्रेम-प्रसंग का मामला 

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि युवती का रोहन से प्रेम प्रसंग था और वह उससे मिलने वहां पहुंची थी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद युवक ने दरवाजा नहीं खोला. आक्रोश में युवती ने फांसी लगा ली. हालांकि, मृतका के परिजन इस मामले से अनभिज्ञता जता रहे हैं. मृतक की मां मेंहरून निशा ने बताया कि कल रात आठ बजे से घर से गायब थी. हमलोग समझे कि मेरे दूसरे घर में सोने चली गयी है. लेकिन सुबह लोगों द्वारा इस घटना के बारे मे जानकारी मिली है. यह कैसे हुआ हमलोग कुछ नहीं जानते हैं.

दूसरी घटना 

दूसरी घटना तरवार पंचायत के जहरी पकड़ी गांव की है, जहां 22 वर्षीय युवक बीरेंद्र राय का शव घर से थोड़ी दूर एक बगीचे में पेड़ से लटका मिला. बीरेंद्र बधाई राय का पुत्र था और दिसंबर 2024 में उसकी शादी हुई थी. मृतक के पिता राशन की दुकान चलाते हैं, जबकि बीरेंद्र ड्राइवर था. वह माता-पिता का इकलौता संतान था. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. घटना की सूचना पर अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार व मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह मामला भी प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है.

Also Read: 16 करोड़ की लालच में भतीजी की हत्या, चाचा-चाची और सौतेले भाई की साजिश बेनकाब

पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि घटनाओं के पीछे के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद किया जायेगा. दोनों शवों को छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. वहीं इलाके में एक ही दिन दो फांसी की घटनाओं ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है और तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गयी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version