Crime: सीवान के व्यवसायी संजय की हत्या के पहले दोस्तों ने भाटपार रानी में की थी पार्टी, गिरफ्तार सतीश ने सुनायी पुरी कहानी

Crime: सीवान के व्यवसायी संजय की हत्या के पहले दोस्तों ने भाटपार रानी में पार्टी की थी. इसके बाद सीवन पहुंचकर गोली मारी गयी. यह खुलासा गिरफ्तार सतीश ने पुलिस के सामने किया.

By Radheshyam Kushwaha | March 25, 2025 9:43 PM
an image

Bihar Crime: सीवान जिले के महादेवा थाना क्षेत्र के दारोगाहाता हाइवे के समीप 21 मार्च की देर शाम बैग व्यवसायी गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के खानपुर अजमत गांव निवासी संजय साह की उसकी दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमे पुलिस घटना के मास्टर माइंड की तलाश कर रही हैं. वहीं पुलिस ने घटना के समय संजय हत्याकांड में संलिप्त सतीश को सोमवार की रात गिरफ्तार कर पूछताछ की. सतीश ने संजय हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए बताया गया कि मैं,मनोज कुमार मांझी और मनोज का एक साथी व संजय सभी लोग मोटरसाइकिल से उत्तर प्रदेश के भाटरपार रानी गये.

यूपी में हुई पार्टी फिर बिहार में मारी गयी गोली

वहां में पार्टी किये फिर बिन्दुसार बुजुर्ग में बने बजरंग बली के मंदिर में बैठ कर बात करने लगे इसी बीच मनोज व उसके साथी मंदिर के पीछे ले जाकर बोला कि आज संजय को मार देंगे. क्योंकि वह मेरा पैसा रखा है और जब मांगते है तो बोलता है कि नहीं देंगे. फिर हम तीनों संजय को उखई ले जाने को बोल कर बाईपास के पूरब दरोगा हाता जाने वाली सड़क पर ले गये. मेरे और मनोज के दोस्त के द्वारा संजय का हाथ कस कर पकड़ लिया गया तभी मनोज अपने पास रखा पिस्टल निकाल कर एक गोली संजय के सिर के पीछे तथा दूसरी गोली दाहिने पैर में मार दिया जिससे संजय की मौत हो गयी.

विजयहाता से पिस्टल और बाइक बरामद

पूछताछ के क्रम में सतीश ने बताया कि घटना के बाद मैं ,मनोज और उसका दोस्त फरार हो गए.जहां विजयहाता गांव में अपने घर के करकटनुमा झोपड़ी में काले रंग के प्लास्टिक में पिस्टल डालकर बाइक सहित उपर से खरपतवार रखकर छिपा दिया . सतीश कुमार के निशानदेही के आधार पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं पिस्टल को बरामद किया गया हैं.

मनोज और उसके दोस्त की तलाश जारी

इधर इस घटना के बाद सतीश की गिरफ्तारी तो पुलिस कर ली. लेकिन घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड मनोज और उसका दोस्त अभी भी फरार चल रहे हैं. जहां दोनों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की गई. हालांकि दोनों अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.

बोले थानाध्यक्ष

महादेवा थानाध्यक्ष निर्भय कुमार ने बताया कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Bihar Crime: बिहार के आरा स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, तीन लोगों की सरेआम गोली मारकर हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version