बिहार के सीवान में अपहरण के बाद युवक की हत्या, गुस्साए लोगों ने पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Crime News: सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र में युवक के अपहरण और हत्या से गुस्साए लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और पुलिस की देर से पहुंचने पर एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. मृतक का शव गांव के सरकारी स्कूल के पीछे मिला, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा.

By Abhinandan Pandey | March 24, 2025 10:31 AM
an image

Crime News: बिहार के सीवान सदर अस्पताल में हत्या से गुस्साए लोगों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी है. लोगों ने सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया है. पुलिस के ऊपर लापरवाही और देर से पहुंचने का आरोप लगाया है. दरअसल, सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा बाजार से एक युवक का अपहरण कर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान तितरा के रहने वाला भगवान यादव का 23 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार के रूप में की गई है.

परिजनों के अनुसार विशाल रविवार की शाम सात बजे ठेपहा बाजार जा रहा था. घर से जैसे ही निकला अपराधियों ने विशाल का अपहरण कर लिया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. शव को गांव के ही बाहर सरकारी स्कूल के पीछे फेंक दिया था.

परिजनों का आरोप- सूचना देने के बाद भी नहीं पहुंची पुलिस

इधर काफी देर तक विशाल जब घर वापस नहीं आया तो घर वालों ने फोन किया. फोन भी स्विच ऑफ आ रहा था. इसके बाद घर वालों ने उसे ढूंढना शुरू किया. काफी ढूंढने के बाद भी उसका पता नहीं चला. जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. ढूंढते-ढूंढते घर वाले स्कूल के पीछे गए जहां विशाल खून से लथपथ मिला. जिसके बाद परिजन उसे सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

Also Read: दो देशों को जोड़ेगा बिहार का ये सिक्स लेन केबल पुल, पटना-वैशाली के लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम से मुक्ति

ग्रामीणों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने की पुलिस को देर से पहुंचने का आरोप लगाकर रात में 11.30 बजे दौड़ा दौड़ा कर पिटाई की. इस दौरान अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोगों का आरोप था कि सूचना देने के बाद भी पुलिस नहीं आई. अभी ग्रामीण शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगामा कर रहें है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version