पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अपराधी घायल

जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भिखपुर रोड में सोमवार की देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस पर गोली चलानेवाला अपराधी विनय सिंह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. उसके हाथ और पैर में गोली लगी है. उसका इलाज पीएससीएच में चल रहा है. पुलिस ने उसके सहयोगी शहबाज खान को भी कट्टा और तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया है

By DEEPAK MISHRA | May 27, 2025 7:54 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. जिले के आंदर थाना क्षेत्र के भिखपुर रोड में सोमवार की देर रात छापेमारी के दौरान पुलिस पर गोली चलानेवाला अपराधी विनय सिंह पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया. उसके हाथ और पैर में गोली लगी है. उसका इलाज पीएससीएच में चल रहा है. पुलिस ने उसके सहयोगी शहबाज खान को भी कट्टा और तीन गोली के साथ गिरफ्तार किया है.पुलिस का कहना है कि विनय शातिर अपराधी है, जो जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लूट व नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त रहा है.इसके खिलाफ कुल ग्यारह मामले दर्ज है. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि आंदर थाना क्षेत्र के बलही गांव निवासी कुख्यात विनय सिंह को उसके घर से पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार विनय सिंह की तलाशी ली गई तो उसके पास से आंदर थाना क्षेत्र में लूटी गयी मोबाइल बरामद हुई.उसकी निशानदेही पर हुसैनगंज थाना क्षेत्र के तेतरिया के शहबाज खान के घर में छापेमारी की गई.छापेमारी में शहबाज खान के पास से एक कट्टा व तीन गोली बरामद की गयी. साथ ही लुटी गयी मोटरसाइकिल के पार्टस के साथ शहबाज को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार दोनों अपराधियो को थाना लाकर पुलिस ने पुछताछ की. तो विनय सिंह ने लूट की घटनाओं में प्रयुक्त आर्म्स को आंदर थाना क्षेत्र के भीखपुर रोड में कचरा घर के निकट झाड़ी में छुपा कर रखने की बात बतायी. बताये स्थान पर पुलिस अभियुक्त के साथ पहुंची.छुपाये गये हथियार को खोजने के क्रम में विनय सिंह ने हथियार को लेकर गृहरक्षक को धक्का देते हुए भागने का प्रयास किया व फायरिंग की . पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक गोली विनय सिंह के हाथ तथा एक गोली पैर में लगी. पुलिस कस्टडी में इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. विनय पर पांच थानों में लूट व छिनतई का दर्ज है मुकदमा गिरफ्तार विनय कुमार सिंह के बारे में पुलिस का कहना है कि इसकी काफी दिनों से तलाश थी.इसके खिलाफ विभिन्न थानाें में ग्यारह मामले दर्ज हैं. जिसमें आंदर में छह ,जीरादेई में एक,असांव में एक, रघुनाथपुर में एक और हुसैनगंज में दो थाना क्षेत्रों में लूट ,छिनतई का मामला दर्ज है.जयजोर आंदर के बीच स्थित उच्च विद्यालय के समीप हनुमान मंदिर के पास लूट की घटना को अंजाम दिया था.इसके अलावा तियांय बरवां के बीच एक और लूटपाट में शामिल रहा.उधर चर्चा है कि मुठभेड़ के दौरान पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार विनय को गोली लगने की सूचना मिली है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं एक अन्य की भी गिरफ्तारी की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version