सीआरपीएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत

थाना क्षेत्र के एकवारी निवासी सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय (53) की मौत ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हो गयी. परिजनों के अनुसार वह अरुणाचल प्रदेश के लॉबिंग के 36 वीं बटालियन में कार्यरत थे. जहां 6 जून की सुबह 8:10 बजे ड्यूटी के दौरान ही उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. जहां से सीआरपीएफ कैंप स्थित मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 9:24 PM
an image

गुठनी. थाना क्षेत्र के एकवारी निवासी सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय (53) की मौत ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हो गयी. परिजनों के अनुसार वह अरुणाचल प्रदेश के लॉबिंग के 36 वीं बटालियन में कार्यरत थे. जहां 6 जून की सुबह 8:10 बजे ड्यूटी के दौरान ही उसके सीने में दर्द की शिकायत हुई. जहां से सीआरपीएफ कैंप स्थित मेडिकल चेकअप के लिए ले जाने के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिजनों को सूचना वहां से सीआरपीएफ के अधिकारियों द्वारा फोन पर दी गई. घटना के बाद पूरे परिवार में सन्नाटा पसर गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में जवान के मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गई. उनका पार्थिव शरीर शनिवार की देर शाम सीआरपीएफ वाहन से उसके पैतृक गांव एकवारी पहुंचा. जहां रविवार की सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उसके शव को दरौली स्थित पंच मंदिरा घाट के सरयू नदी किनारे उसके पुत्र द्वारा मुखाग्नि दी जायेगी. थाना क्षेत्र के एकवारी निवासी सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय की मौत के बाद परिजन बेसुध हैं. उनके पार्थिव शरीर से लिपटकर बच्चें रो रहे थे. वहीं उसकी मां वहां मौजूद जवानों से दिखाने की बार बार जिद्द कर रही थी. मौजूद लोग जवान के परिजनों को संभालने में जुटे हुए थे. जैसे ही सीआरपीएफ के वाहन से उसका शव पहुंचा. लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भारत माता की जय और जय हिंद के नारे से पूरा माहौल देश भक्तिमय हो गया. बताते चलें कि कुछ माह पहले ही अरुण पांडेय की पत्नी का बीमारी के दौरान निधन हो चुका है. सूचना के बाद परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल मृतक सीआरपीएफ जवान अरुण कुमार पाण्डेय के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. उसके परिवार में उसकी मां श्याम सुंदरी देवी, पुत्र शिवम कुमार पाण्डेय, पुत्री कृति पांडेय, भाई धन्नू पांडेय, शंभु पांडेय, नन्हे पांडेय व धीरज पाण्डेय शामिल है. सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, रमेश मिश्रा, ब्यास पांडेय, बेचू पांडेय, संजय मिश्रा, संकट मोचन मिश्रा, राजन मिश्रा, रंट्टू राय, मुन्ना पांडेय, गजराज राम समेत सैकड़ों लोग पहुंचे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version