प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाली राम जानकी मार्ग पर खड़े 7368 वृक्षों की कटाई को वन विभाग से मंजूरी मिल गई है. मेहरौना से लेकर बभनौली तक दोनों तरफ लगे वृक्षों की कटाई का काम शुरू कर दी गई है. इसको इकट्ठा करने के लिए आठ जगहों पर कटाई सेंटर भी चिन्हित किया गया है. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया विभाग से अनुमति मिलने के बाद की गई. जिन जगहों से लेकर कटाई शुरू हुई है. उसको पहले से ही चिन्हित कर लिया गया था. गुठनी में 13 किलोमीटर में होगा रामजानकी का चौड़ीकरण अयोध्या से जनकपुर तक जाने वाली राम-जानकी मार्ग को लेकर जहां भूमि अधिग्रहण का काम तेजी से चल रहा है. वहीं मैरवा और गुठनी प्रखंड के करीब 12 पंचायतों के 50 से अधिक गांव इस मार्ग में पड़ रहे हैं. जबकि गुठनी प्रखंड मुख्यालय के 13 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण में आएगा. जिनमे श्रीकरपुर, बिहारी बुजुर्ग, सरेया, कोढवालिया, केल्हरुआ, गोहरूआ, गुठनी, चिताखाल, जतौर, भठही, टेकनिया, चिताखाल, धनौती, करेजी गांव शामिल है. 759 सर्वे नंबर चिन्हित, 2483 रैयत प्राभावित अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राम जानकी मार्ग के लिए स्थानीय प्रशासन ने 759 सर्वे नंबर को जांच में चिन्हित किया है. जिन में 2483 रैयत प्रभावित हो रहे हैं. वहीं उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा नोटिस भेज गया था. जहां वे अपना दावा आपत्ति दर्ज किए थे. इसके बाद एनओसी मिलने पर उनको एक खाते में सीधे मुआवजा राशि भेजी जा रही है. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसके लिए हमारी राजस्व विभाग की टीम कई पंचायतों में कैंप लगाया था. जिन लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत है. वह सीधे अंचल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें