डीएलएड परीक्षा आज से, 30 मिनट पहले प्रवेश

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक आयोजित की जायेगी. वहीं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक होगी.

By DEEPAK MISHRA | June 15, 2025 9:45 PM
feature

प्रतिनिधि ,सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक आयोजित की जायेगी. वहीं सत्र 2024-26 के प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक होगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश कर लेना आवश्यक है. देर से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बोर्ड के द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 से 19 जून तक होगी. इसमें 16 जून को समकालीन भारतीय समाज में शिक्षा तथा संज्ञान, सीखना और बाल विकास, 17 जून को स्वयं की समझ व विद्यालय में स्वस्थ योग एवं शारीरिक शिक्षा, 18 जून को अंग्रेजी शिक्षण शास्त्र व गणित शिक्षण शास्त्र, 19 जून को हिंदी शिक्षण शास्त्र और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षण शास्त्र की परीक्षा होगी. जबकि सत्र 2024-26 प्रथम वर्ष की परीक्षा 21 से 27 जून तक होगी. बिहार बोर्ड के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय गेट पर हीं परीक्षार्थियों की गहनतापूर्वक तलाशी ली जाएगी. यदि किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम गया है अथवा भूलवश घर छूट जाता है तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक में स्टैंड फोटो से उसे पहचान कर रोल सीट से सत्यापित कर परीक्षा में बैठने की औपबंधिक अनुमति दी जाएगी. परीक्षा को स्वच्छ, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं औचक जांच के लिए उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version