डीएलएड के द्वितीय वर्ष की परीक्षा जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा मंगलवार को दो केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व केंद्राें पर पहुंच गए थे, जिनकी गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश कराया गया.

By DEEPAK MISHRA | June 17, 2025 9:50 PM
feature

सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में जारी डीएलएड फेस टू फेस पाठ्यक्रम के सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा मंगलवार को दो केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन भी जारी रही. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. परीक्षार्थी निर्धारित समय से पूर्व केंद्राें पर पहुंच गए थे, जिनकी गहनतापूर्वक जांच-पड़ताल के बाद प्रवेश कराया गया. जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार डीएलएड सत्र 2023-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में शहर के वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में पहली पाली में कुल 580 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 570 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 10 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 579 की जगह 569 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. वहीं 10 अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी ओर डीएवी हाईस्कूल सह राजकीय इंटर कालेज केंद्र पर प्रथम पाली में कुल आवंटित 554 में से 541 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए, वहीं 13 अनुपस्थित रहे. जबकि द्वितीय पाली में कुल आवंटित 552 में 539 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, वहीं 13 ने परीक्षा छोड़ दी. जारी शिड्यूल के अनुसार 18 जून को अंग्रेजी शिक्षण शास्त्र व गणित शिक्षण शास्त्र, 19 जून को हिंदी शिक्षण शास्त्र और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षण शास्त्र की परीक्षा होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version