Siwan News : बैठक में 24 अगस्त को बलभद्र महाराज की पूजा का निर्णय

कलवार सेवा समिति की कोर समिति की बैठक में समिति के कोर सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कलवार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलवार समाज के कुल देवता प्रभु बलभद्र महाराज की पूजा आगामी 24 अगस्त को तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में की जायेगी

By SHAH ABID HUSSAIN | July 10, 2025 10:12 PM
an image

सीवान. शहर के एक निजी होटल में कलवार सेवा समिति की कोर समिति की बैठक हुई. इस बैठक में समिति के कोर सदस्यों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में कलवार समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कलवार समाज के कुल देवता प्रभु बलभद्र महाराज की पूजा आगामी 24 अगस्त को तरवारा मोड़ स्थित एक होटल में की जायेगी. समिति के संगठन मंत्री सुभाष प्रसाद ने बताया कि इस दिन हजारों की संख्या में कलवार समाज के लोग एकत्र होंगे और धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेंगे. बैठक के अंत में पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता ने समाज की एकजुटता और भारी उपस्थिति की सराहना की. उन्होंने बताया कि बलभद्र महाराज की पूजा में समाज के विशिष्ट अतिथियों को भी आमंत्रित किया जायेगा, ताकि आयोजन और अधिक गरिमामयी बन सके. इस अवसर पर एमएलसी विनोद जायसवाल, बीजेपी पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत प्रसाद, समिति अध्यक्ष रोशन कुमार, कनवर लाल, ध्रुव प्रसाद, हरिमोहन प्रसाद, डॉ राम इकबाल गुप्ता, डॉ मनोज जायसवाल, डॉ राकेश कुमार, डॉ पंकज गुप्ता, वार्ड पार्षद बादल ब्याहुत, नवल कैलाश बिहारी, विश्वनाथ प्रसाद, रागिनी गुप्ता, श्वेता जायसवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version