
सीवान. जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्रो में पुलिस ने छापेमारी कर 5320 लीटर पासा नष्ट कर दिया. पहली छापेमारी सराय थाना क्षेत्र के उखई शराब तस्करों के सेफ जॉन कहे जाने वाला चंवर में पुलिस ने छापेमरी कर छह भठियों को ध्वस्त करते हुए पांच हजार लीटर महुआ पासा नष्ट कर दिया. हालांकि एक भी शराब तस्कर हाथ नही लगे. वही दूसरी तरफ गोरेयाकोठी पुलिस ने थाना क्षेत्र के जगरनाथपुरा मुसहर टोली में छापेमारी की. जांच 320 लीटर महुआ पासा को नष्ट किया गया. वहां भी पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहे. गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार सीवान. जीरादेई थाना क्षेत्र के करहनू गांव से पुलिस ने गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार की हैं. गिरफ्तार तस्कर करहनू गांव निवासी महात्म पासवान हैं. थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि करहनू गांव में एक व्यक्ति गांजा की तस्करी कर रहा हैं. जहां संध्या गश्ती ने छापेमारी कर 604 ग्राम गांजा के साथ महात्म पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है