Home बिहार जमुई पैक्स का वार्षिक आमसभा में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित

पैक्स का वार्षिक आमसभा में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित

0
पैक्स का वार्षिक आमसभा में किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित

सोनो. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दहियारी पंचायत के दहियारी में पैक्स का वार्षिक आमसभा सह कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन मंगलवार को किया गया. बैठक की अध्यक्षता पैक्स अध्यक्ष शुकदेव यादव ने की. इसमें किसानों के हित में कई प्रस्ताव पारित किये गये. पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि किसानों ने जिस उम्मीद के साथ मुझे जिम्मेदारी दिया था उसका निर्वहन ईमानदारी व पारदर्शिता के साथ कर रहा हूं और आगे भी इसके लिए कृत संकल्पित हूं. सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सारी सुविधाओं का लाभ किसानों तक सही तरीके से पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. सदस्यों के अधिकार व कर्तव्य पर भी चर्चा की गयी. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही बिहार राज्य फसल सहायता योजना व मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के दिशा निर्देशों पर विचार किया गया. इस मौके पर उपस्थित प्रबंध समिति के कार्यकारिणी सदस्य श्याम पासवान, मोहन बरनवाल, मो नसीम अंसारी, पंकज बरनवाल, कंचन देवी, उर्मिला देवी, एकलव्य यादव, प्रमोद कुमार यादव सहित अन्य कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version