सीवान. जिले के 19 प्रखंडों के 106 महादलित टोलों में शनिवर को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविर का आयोजन कर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित लाभुकों को लाभान्वित किया गया. साथ ही उपस्थित लोगों को विभिन्न विभागों सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विकास शिविरों में किये जा रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए जिला पदाधिकारी के आदेशानुसार प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी भी उपस्थित रहें. वही विकास शिविर से पूर्व प्री कैंप शिविर का आयोजन किया गया था. प्री कैंप शिविर में प्राप्त आवेदनों के आलोक में विकास शिविर में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया. आयोजित शिविर में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई. हसनपुरा में विकास शिविर आयोजित प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के रजनपुरा पंचायत के सेमरी में शनिवार को डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का आयोजन किया गया. जहां अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण हेतु सरकार आपके द्वार विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में भूमि से संबंधित आवेदन, राशन कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, नल जल योजना, बिजली की समस्या, शौचालय समेत कई योजनाओं के लाभ प्राप्ति को लेकर लोगों ने आवेदन किया. इस दौरान बीडीओ आनंद प्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उत्थान के लिए जगह-जगह शिविर आयोजित कर रही है. लोग शिविर में पहुंचकर आसानी के साथ आवेदन कर सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. मौके पर पंचायत सचिव सुमन कुमार समेत पंचायत के सभी कर्मी, विकास मित्र ललन राम, आंगनबाड़ी सेविका, आशा जीविका दीदी व अन्य उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें