siwan news : जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला पांच को

siwan news : श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा पांच जून को एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन शहर के आरबीजीआर कॉलेज में आगामी पांच जून को किया जायेगा

By SHAILESH KUMAR | June 2, 2025 8:57 PM
feature

महाराजगंज. श्रम संसाधन विभाग के तहत अवर प्रादेशिक नियोजनालय द्वारा पांच जून को एक दिवसीय जिलास्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन शहर के आरबीजीआर कॉलेज में आगामी पांच जून को किया जायेगा. यह नियोजन मेला 10 पूर्वाह्न से संध्या चार बजे अपराह्न तक आरबीजीआर कॉलेज के मैदान में होगा. यह नियोजन मेला राज्य के सभी जिले के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर होगा. इस नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला में लगभग 20 से अधिक कंपनियों के भाग लेने की संभावना है. साथ ही रोजगार से संबंधित विभिन्न सरकारी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा, जिसमें आवेदकों को प्रशिक्षण, स्वरोजगार एवं स्टार्टअप संबंधी जानकारी प्रदान की जायेगी. सभी निजी क्षेत्र की कंपनियों में चयन के लिए निर्धारित मापदंड एवं नियोजन के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होगा. जिला नियोजनालय मात्र एक सुविधा प्रदाता के रूप में कार्यरत रहेगा. जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है. नियोजक द्वारा नियोजन की पूरी प्रक्रिया में नियोजन मेले में भाग लेने के लिए एनसीएस पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है. जो इच्छुक आवेदक अभी तक निबंधित नहीं किये हैं, वे अपना निबंधन www.ncs.gov.in पर करवा लें या जिला नियोजनालय कार्यालय से संपर्क स्थापित कर सकते हैं. एनसीएस पर निबंधन की सुविधा मेले में भी उपलब्ध रहेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version