डीएम ने एफएलसी कार्य का किया निरीक्षण

शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भंटापोखर स्थित इवीएम/ वीवीपैट वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रारंभ हुए इवीएम/ वीवीपैट के एफएलसी के तहत किये जा रहे हैं कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की.

By DEEPAK MISHRA | May 17, 2025 9:36 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने भंटापोखर स्थित इवीएम/ वीवीपैट वेयरहाउस में चल रहे एफएलसी कार्य का निरीक्षण किया साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रारंभ हुए इवीएम/ वीवीपैट के एफएलसी के तहत किये जा रहे हैं कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी की. उन्होंने उपस्थित राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि एफएलसी के दौरान प्रत्येक दिन राजनैतिक दल द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति की उपस्थिति जरूरी है. ताकि पारदर्शी तरीके से आयोग के निदेशानुसार समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जा सके. उन्होंने वेयरहाउस के कार्यरत सीसीटीवी डिस्प्ले के साथ साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सभी सीसीटीवी का भी अवलोकन किया. वेयरहाउस की सुरक्षा में लगाए गए सुरक्षाकर्मियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए और कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना लॉगबुक में प्रविष्टि के वेयरहाउस के अंदर प्रवेश नहीं करेंगा. निरीक्षण के क्रम में समस्त परिसर की साफ- सफाई को सुनिश्चित करने का निर्देश जिला पदाधिकारी ने दिया . जिला परिवहन कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण सीवान. शनिवार को जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने जिला परिवहन कार्यालय का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने ड्राइविंग लाइसेंस बनाये जाने की पूरी प्रक्रिया की सघन जांच की. निरीक्षण के क्रम में सभी लंबित कार्यों को यथाशीघ्र संपादित करने का सख्त निर्देश भी दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version