Siwan News: 13 लड़की के फरार होने पर डीएम का बड़ा खुलासा, बताया कहां हुई चूक

Siwan News: सिवान जिले के जिरादेई प्रखंड के आश्रय गृह से 20 मार्च की रात 13 नाबालिग लड़कियां चारदीवारी फानकर फरार हो गई है. मामला सामने आने के तुरंत बाद जिला प्रशासन एक्टिव होकर उन लड़कियों को ढूंढना शुरू किया है.

By Paritosh Shahi | March 22, 2025 7:17 PM
an image

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह: सिवान के आश्रय गृह से 20 मार्च की रात में मौका पाकर 13 लड़कियां फरार हो गई. इनमें से 4 को आर्केस्ट्रा ग्रुप से छुड़ाया गया था. इस मामले में जिला प्रशासन की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिरादेई के विधायक अमरजीत कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं के साथ आश्रय गृह के सामने धरना पर बैठ गए. जिला अधिकारी ने इस मामले में जांच की बात कही है.

माले नेता ने लगाए गंभीर आरोप

माले नेता और विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन के मिली भगत से इन लड़कियों को भगा दिया गया है. आश्रय गृह के वार्डन और अन्य कर्मचारी कहां थे कि लड़कियां यहां से फरार हो गई है. यह आश्रय गृह के कर्मचारियों और वार्डन की लापरवाही है. जिला प्रशासन भी जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करने में जुटा है. डीएम और एसपी पर भी गंभीर आरोप लगाए हुए कहा कि एसडीएम से पूछे जाने पर कहते है कि आप डीएम से पूछिए, डीएम सिर्फ जांच की बात कर रहें है. आखिर ये लड़कियां कहां गई? इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हुई?

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या बोले डीएम

फरार लड़कियों में से 4 लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालक के चंगुल से छुड़ाया गया था. अन्य 10 को अन्य अलग-अलग मामलों में आश्रय गृह में लाया गया था. इन सबकी उम्र 18 साल से कम है. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने कहा कि लड़कियों के भागने के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके लिए धावा दल का गठन किया गया है. इस मामले में कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है. सभी के ऊपर कार्रवाई होगी.

फरार लड़कियों में से 1 लड़की को बरामद किया गया है. अन्य को भी ट्रेस किया गया है, जल्दी ही बरामद कर लिया जाएगा. डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने आगे कहा कि यह प्रशासन के तरफ से निश्चित ही चूक हुई है. आरोपियों पर कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का DEO पर बड़ा एक्शन, लापरवाही बरतना पड़ गया महंगा, बिना आदेश कर दिया था ये काम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version