सीवान. राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर उज्जैन पॉलिटेक्निक कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में निम्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के संस्थापक डॉ मो इंतेखाब परवेज उर्फ डॉ नाज को चिकित्सक सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें चिकित्सा सेवा में उत्कृष्ट योगदान, जनसेवा के प्रति समर्पण और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने के लिए प्रदान किया गया. यह कार्यक्रम इलेक्ट्रो होमियोपैथी काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश, देवी अहिल्या कैंसर हॉस्पिटल और संस्था अलख उज्जयिनी की संयुक्त प्रस्तुति में भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय को समर्पित था. डॉ नाज को यह सम्मान विशेष रूप से इलेक्ट्रो होमियोपैथी चिकित्सा प्रणाली को आमजन तक पहुंचाने, चिकित्सा शिक्षा में नवाचार लाने और ग्रामीण-पिछड़े क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा की अलख जगाने के लिए दिया गया. इस अवसर पर इलेक्ट्रो होमियोपैथी काउंसिल ऑफ मध्य प्रदेश के अध्यक्ष ओम जैन ने कहा कि डॉ नाज की कार्यशैली में सेवा, संवेदना और निष्ठा का अद्वितीय समावेश है. वे समाज में स्वास्थ्य चेतना के संवाहक हैं. सम्मान पत्र में उनके मानवीय दृष्टिकोण को रेखांकित करते हुए आशा व्यक्त की गयी कि वे आगे भी समाज को स्वस्थ और जागरूक बनाने की दिशा में सक्रिय रहेंगे. सम्मान मिलने के बाद सीवान लौटने पर डॉ नाज का मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें